अयोध्या26नवम्बर23*परिवार से नाराज होकर 4 दिन से गुमशुदा महिला को जल पुलिस ने परिवार से मिलाया*
अयोध्या धर्म नगरी अवध धाम में अपने परिवार से नाराज होकर एक महिला जिनका नाम पूनम त्रिपाठी पति का नाम प्रवीण कुमार त्रिपाठी निवासी राजेंद्र नगर थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर है चार दिन पहले अपने परिवार से नाराज होकर महिला अयोध्या चली आई थी जिसकी सूचना प्रदेश के कई जिलों में पोस्टर चिपका कर सार्वजनिक स्थानों पर परिवार वालों ने लगाया था कई थाना क्षेत्र में पुलिस को भी सूचना दी गई थी परिवार के लोगों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली अचानक यह महिला अयोध्या जल पुलिस को दिखाई दी और पूछताछ पर उसने बताया कि मेरा घर गोरखपुर है मैं परिवार में बच्चों और परिवार के सदस्यों से नाराज होकर अयोध्या चली आई थी जल पुलिस ने तत्काल उनके घर वालों को सूचित कर उनको सुपुर्द किया इस कार्य में विशेष रूप से जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य तेज तर्रार कांस्टेबल नित्यानंद यादव समाजसेवी रितेश दास मिश्रा पुलिस मित्र के विश्वनाथ शुक्ला आदि लोगों का विशेष सहयोग सराहनीय रहा अक्सर ऐसी घटनाओं में जल पुलिस हमेशा सामाजिक कार्य भी करती चली आ रही है जो अत्यंत सराहनीय है स्थानीय लोगों ने व परिवार के लोगों ने जल पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया
More Stories
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की