*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश कुमार यादव*
अयोध्या25मई*विधायक ने मृतक के परिजनों से मिलकर बंधाया ढाँढस*
*दी आर्थिक सहायता*
भेलसर(अयोध्या)सोमवार को आई धूल भरी आंधी से पक्की दीवार गिर जाने से रुदौली विधानसभा क्षेत्र के पूरे डल्ला मजरे जमौली में शैफ मोहम्मद की दीवार गिरने से पड़ोसी हौसिला प्रसाद उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई।सूचना पर पहुँचे क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने मंगलवार को मृतक के गांव पूरे डल्ला मजरे जमौली पहुँच कर मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया साथ ही राम सनेही घाट एसडीएम के आवास पर स्वयं जाकर मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ दिलाने का निर्देश दिया तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें