*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश कुमार यादव*
अयोध्या25मई*विधायक ने मृतक के परिजनों से मिलकर बंधाया ढाँढस*
*दी आर्थिक सहायता*
भेलसर(अयोध्या)सोमवार को आई धूल भरी आंधी से पक्की दीवार गिर जाने से रुदौली विधानसभा क्षेत्र के पूरे डल्ला मजरे जमौली में शैफ मोहम्मद की दीवार गिरने से पड़ोसी हौसिला प्रसाद उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई।सूचना पर पहुँचे क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने मंगलवार को मृतक के गांव पूरे डल्ला मजरे जमौली पहुँच कर मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया साथ ही राम सनेही घाट एसडीएम के आवास पर स्वयं जाकर मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ दिलाने का निर्देश दिया तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..