[7/25, 08:07] Basudev Yadaw Ayodhya: कौशांबी–
— फांसी लगा कर महिला सिपाही ने की आत्महत्या
— महिला सिपाही रूचि सचान की हुई मौत
— महिला सिपाही का कमरा अंदर से था बंद
— सूचना पाकर टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसपी ने दरवाजा तोड़वाकर शव निकलवाया
— मृतक सिपाही के घर वालों की मौजूदगी में कमरे से निकाला गया शव
— कानपुर शहर के बर्रा फेस-2 की रहने वाली थी
— किराए का कमरा लेकर रहती थी महिला सिपाही रुचि सचान
— पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजा
— बीती देर रात की घटना
— कड़ा धाम थाना में 2019 से तैनात थी महिला सिपाही
[7/25, 08:09] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
सावन का दूसरा सोमवार आज। शिवभक्त और कावड़िया कर रहे हैं दर्शन और पूजन। सरयू के तट पर स्नान कर शिवालयों में चढ़ा रहे हैं सरजू जल। राम की नगरी बाबा भोलेनाथ के जयकारों से हुई गुंजायमान।
[7/25, 09:38] Basudev Yadaw Ayodhya: आम आदमी पार्टी की तिरंगा शाखा यूनिट अयोध्या ने मा. सांसद संजय भईया जी के निर्देशानुसार चल रहे स्वच्छ सरोवर अभियान के तहत प्रातः 10 बजे पक्का तालाब जानौरा, चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग अयोध्या में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने तिरंगा शाखा यूनिट के साथ पौराणिक पक्का तालाब की साफ सफाई की और तिरंगा शाखा की पूरी यूनिट के साथ तिरंगे के नीचे शपथ ली की हम सभी मिलकर ऐसे ही साफ सफाई का अभियान निरंतर चलाते रहेंगे मौके पर उपस्थित तिरंगा शाखा के प्रमुख अयोध्या कुलभूषण साहू, जिला सह प्रभारी सूरज प्रधान, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उमा कांत द्विवेदी, जिला महासचिव सुनील मौर्या, छात्र युवा अध्यक्ष विकास वर्मा,, आदि लोग मौजूद थे
[7/25, 10:10] Basudev Yadaw Ayodhya: बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा
डबल डेकर बस हुई हादसे का शिकार
बस में सवार 8 यात्रियों की दर्दनाक मौत
डेढ़ दर्जन यात्री घायल, 3 की हालत बेहद गंभीर
घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में कराया गया भर्ती
गंभीर घायल लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर
[7/25, 10:50] Basudev Yadaw Ayodhya: *26 जुलाई से आठ बजे से दो बजे तक खुलेंगे परिषदीय विद्यालय* ?
[7/25, 10:51] Basudev Yadaw Ayodhya: *पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किया गहरा शोक*
मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा, “पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
बता दें कि बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह उस समय भीषण सड़क हादसा हो जब सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस में पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी डबल डेकर बस भीड़ गई। इस हादसे में इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है और 20 के करीब यात्री घायल हैं।
[7/25, 10:53] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या
*भाजपा सरकार के इशारे पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के विरूद्ध ई डी द्वारा की जा रही द्वेष पूर्ण कार्यवाही के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश की राजधानी में 26 जुलाई को एक दिवसीय शांतिपूर्ण सत्याग्रह का आह्वान किया गया है।*
*उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कांग्रेस जन 26 जुलाई प्रातः 10:00 रिकाबगंज कार्यालय कमला नेहरू भवन पर इकट्ठा होकर प्रदेश कांग्रेस द्वारा लखनऊ में आयोजित सत्याग्रह में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगे।*
[7/25, 12:06] Basudev Yadaw Ayodhya: *खबर fast TV*
अयोध्या
नाका चुंगी स्थित नीलकंठ के मैदान में ड्रीमलैंड प्रदर्शनी व मेले का शुभारंभ अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने फीता काटकर किया। वही ड्रीम लैंड प्रदर्शनी के प्रोपराइटर अजय कुमार पांडे ने बताया कि यह प्रदर्शनी लगभग 50 दिन तक चलेगी। और इस प्रदर्शनी मेले में तरह-तरह के झूले व बच्चों के झूले व रेस्टोरेंट्स और तरह-तरह की क्राकरी की दुकानें व सौंदर्य की दुकानें इत्यादि चीजें हैं। सभी अयोध्या वासियों को अजय कुमार पांडे ने श्रावण माह की हार्दिक बधाई दी।
[7/25, 12:40] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
श्रावण मेला एवं कांवड़ यात्रा में आये हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा अयोध्या क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया गया, ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
[7/25, 14:34] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
एडीजी लखनऊ जोन बृजभूषण शर्मा का बयान। लखनऊ जोन के अयोध्या बाराबंकी और खीरी में श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचते हैं।कावड़ियों के सुविधाओं के लिए लखनऊ से ही भारी वाहनों का शनिवार सुबह से किया गया है बंद। बस्ती जाने वाले मार्ग को कावड़ यात्रा के लिए किया गया है आरक्षित।कांवरियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा है सर्वोपरि।कावड़ यात्रा मार्ग में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की की गई है तैनाती। अयोध्या में 31 जुलाई से बढ़ेगी भीड़। 12 अगस्त तक रहेगा सावन का प्राचीन मेला। 12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की है उम्मीद।सुरक्षा को लेकर किया गया है व्यापक इंतजाम।6 एसपी 25 डीएसपी और 1200 सिपाहियों को लगाया गया है मेला क्षेत्र की सुरक्षा में। संपूर्ण मेला क्षेत्र में एटीएस कमांडो की भी की जा रही है तैनाती। 10 कंपनी सीआरपीएफ और पीएसी की की गई है तैनाती।एक कंपनी फ्लड और एक कंपनी जल पुलिस की सरयू में किया गया है तैनात।श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दी गई है प्राथमिकता। अयोध्या में शिवालयों और कावड़ यात्रा के तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे थे एडीजी लखनऊ जोन बृजभूषण शर्मा।
[7/25, 14:43] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या 25 जुलाई। कांग्रेस पार्टी के सक्रिय नेता आफाक अहमद भोलू के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में शोक सभा की गई।
शोक सभा में दिवंगत आफाक अहमद भोलू को याद करते हैं पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कहा स्वर्गीय आफाक अहमद अयोध्या में कांग्रेस की एक मजबूत आवाज थे। वे सदैव पार्टी के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे और कांग्रेस की रीत नीति के प्रचार में संलग्न रहते थे। उनके जैसे निष्ठावान कार्यकर्ता की कमी हमेशा पार्टी को महसूस होगी
महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने स्वर्गीय भोलू को याद करते हुए कहा वह कुशल राजनीतिक के अलावा एक मृदुभाषी और बढ़-चढ़कर सुख दुख में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति थे
शोक सभा में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव , राजेंद्र प्रताप सिंह उग्रसेन मिश्रा गौरव तिवारी वीरू सुनील कृष्ण गौतम राम अवध एन वर्मा, राम अभिलाष पांडे राम बहादुर सिंह बसंत मिश्रा उमेश उपाध्याय शैलेंद्र मणि पांडे उमेश यादव रिशू यादव श्रीनिवास पोद्दार किशोरी रमण अग्रवाल नागा राम लखन दास , केसरी मिश्रा उम्र मुस्तफा खान रजनी शर्मा आदि ने स्वर्गीय आफाक अहमद भोलू को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया
[7/25, 20:37] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
1017 सबइंस्पेक्टर प्रमोट होकर बने इंस्पेक्टर।
डीजीपी के अनुमोदन के बाद पुलिस मुख्यालय से जारी हुई लिस्ट।???
[7/25, 20:43] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अमानीगंज
विद्युत करंट से सात वर्षीय बालिका की मौत ,खण्डासा थाना क्षेत्र के रामपट्टी पूरे मछली गांव की घटना
[7/25, 20:45] Basudev Yadaw Ayodhya: बिग ब्रेकिंग-
रुदौली ।
रुदौली नगर पालिका सीमा विस्तार की अधिसूचना जारी। पन्द्रह दिवस तक ली जाएगी आपत्ति। टीकर, सेल्हूमऊ, खतीरपुर, चितईपुर, सुलेमपुर, गुलचप्पा खुर्द, भेलसर आंशिक, सरायपीर, जहानपुर, खैरनपुर, जसमड़, जलालपुर, करीमपुर, सराय हामिद, मिर्जापुर, मानापुर, भौली, मुहामिदपुर, शाहपुर, बिराहिमपुर, लखनीपुर, गुलचप्पा खुर्द, मानापुर, खुस्का, गोगावां, नेवाजपुर, परसौली होंगे शामिल। विधायक रामचंद्र यादव का प्रयास लाया रंग। अब बदलेगी यहां की सूरत। शासन के संयुक्त सचिव गुलाब ने जारी की अधिसूचना।
[7/25, 20:52] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
बुद्ध अंबेडकर शिक्षण सेवा संस्थान के तत्वाधान में वीरागंना पूर्व सांसद फूलन देवी की 21वें शहादत दिवस के अवसर पर सामाजिक सांस्कृतिक जागृति कार्यक्रम का हुआ आयोजित।शहर के नहर बाग स्थित लालमती गेस्ट हाउस हुआ आयोजित। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लक्ष्मण यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु प्रसाद निषाद ने की।जिसमें वीरांगना फूलन देवी के जीवन और जाति आधारित जनगणना पर भी हुई चर्चा।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को हुए शामिल।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,