अयोध्या (सोहावल ) रघुपुर
अयोध्या23जुलाई25* उपजिलाधिकारी के आदेश पर पहुँचे सी डी पी ओ अनीता पहुँची मृतक के घर दिलाया मदद का भरोसा कहा होगी हर संभव मदद
————————
सोहावल के रघुपुर के मृतक लक्ष्मी कांत मिश्रा और उनकी पुत्री प्राची मिश्रा के मृत्यु के उपरांत निरआश्रित हुई नाबालिक 5 बेटियों को हाल चाल एवम मानक के अनुरूप हर मदद सहायता देने के लिये उपजिलाधिकारी सोहावल अभिषेक सिंह के आदेश पर डॉक्टर अनीता पीढित परिवार के घर रघुपुर पहुँची और बच्चों को जीवन जीने के तरीके और खुशहाल रहने के टिप्स बताते हुए हर सरकारी उचित व्यवस्था दिलाने की बात बताई और मदद का भरोसा दिलाया
उपजिलाधिकारी सोहावल अभिषेक सिंह ने बताया गरीब बच्चों की मदद के लिये जो भी सरकार की कल्याणकारी योजना है उसका लाभ दिलाया जाएगा
—————————–
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली