ब्रेकिंग अयोध्या
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
मामला सप्तसागर कॉलोनी का जहां मनीष गुप्ता ,संतोष कुमार गुप्ता ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप कहा जमीन का हमने पास कराया था नक्शा विकास प्राधिकरण में लगभग 3 लाख देकर हमने अपनी जमीन पर पास कराया था नक्शा बाकायदा दाखिल खारिज बैनामा कराने के बाद हमने निर्माण कराया था अपना घर लेकिन जिला प्रशासन की व sdm विकास दुबे मौजूद ने बिना किसी अग्रिम नोटिस के घर गिरवा रहे है हालांकि मौके पर मौजूद एसडीम से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने ऑन रिकॉर्ड कुछ बोलने से मना कर दिया परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि जब इस पर घर नहीं बन सकता था तो नक्शा क्यों पास हुआ क्यों हुआ बैनामा क्यों हुआ दाखिल खारिज और आज जब घर बनकर तैयार हो गया तो बुलडोजर लेकर गिराने आ गए , उक्त मकान को अयोध्या प्रसाद द्वारा बैनामा किया गया था
बड़ा सवाल उठता है जिला प्रशासन के कार्य शैली पर आखिर जिसका मकान अवैध रूप से बन रहा है तो जब बन रहा था तो तब क्यों नहीं रोका गया और क्यों नहीं दी गई नोटिस क्या घर बनने का किया जा रहा था इंतजार
More Stories
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
कौशाम्साबी 22 दिसम्तबर २०२४* वारन्टी को सैनी पुलिस ने किया गिरफ्तार