अब्दुल जब्बार
अयोध्या21सितम्बर25*निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सीएचसी रुदौली का निरीक्षण
भेलसर(अयोध्या)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रुदौली की प्रभारी चिकित्सक डॉ. फातिमा हसन की कार्यशैली की सराहना लगातार बढ़ रही है। हाल ही में तहसील समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने उनके काम की खुलकर तारीफ की और लोगों से कहा कि वे उनका सहयोग करें।
रविवार को निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शुभा मिश्रा व साधना राठौर ने सीएचसी रुदौली का निरीक्षण किया।साफ-सफाई और अस्पताल सुव्यवस्थित व्यवस्था को देखकर वे प्रभावित हुईं और डॉ. फातिमा की तारीफ करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।डॉ. फातिमा हसन इससे पहले सोहावल सीएचसी की प्रभारी रह चुकी हैं और वहां भी उन्होंने उल्लेखनीय कार्य कर जिले का नाम रोशन किया था। एक ही दिन में आठ सिजेरियन ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में नया कीर्तिमान स्थापित करना उनकी उपलब्धियों में शामिल है। वर्तमान में जिले में सबसे अधिक सिजेरियन कराने वाली चिकित्सक के रूप में उनका नाम पहले स्थान पर है।
चिकित्सा से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक सभी उनकी कार्यकुशलता और व्यवहार की प्रशंसा कर रहे हैं।
डॉ. फातिमा हसन ने कहा, “हमारी मेहनत और मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार बनियान जी का सहयोग इस कार्य को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है। मरीज को स्वास्थ्य लाभ मिलना ही हमारे पेशे की सबसे बड़ी उपलब्धि व सफलता है।”

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*