अयोध्या से वासुदेव यादव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या1अक्टूबर24*भदरसा गैंगरेप मामले को लेकर सपा सांसद ने भाजपा पर साधा निशाना।
*भदरसा गैंग रेप मामला,गैंगरेप आरोपी मोईद खान की डीएनए रिपोर्ट को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा हाई कोर्ट ना मंगाती डीएनए रिपोर्ट तो सरकार प्रकाशित न करती डीएनए रिपोर्ट*
एंकर: अयोध्या से बड़ी खबर है जहां पर सपा सांसद अवधेस प्रसाद ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। मीडिया से वार्ता करते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, अयोध्या गैंग रेप को लेकर सपा नेता मोईद खान को चर्चा में लाया गया, सरकार की तरफ से मोईद खान मोइद खान बोला गया, सारी बातें अब साफ हो गई, डीएनए रिपोर्ट में मोहित खान पॉजिटिव नहीं है, उसने रेप नही किया था, उसको फर्जी फसाया गया मुस्लिम होने के कारण। हमारे नेता अखिलेश यादव को पहले से ही शंका थी कि वह इतनी ज्यादा उम्र का है। वह कैसे ये काम कर सकता है, मुस्लिम के नाम पर भाजपा बदनाम करना चाहती है, अगर उच्च न्यायलय रिपोर्ट ना मांगती तो यह रिपोर्ट प्रकाशित न होती, पूरे उत्तर प्रदेश में पूरे देश में यह संदेश गया है कि बीजेपी सरकार पूरी तरह से मुस्लिम विरोधी सरकार है, दलित, ओबीसी विरोधी सरकार है, संविधान विरोधी सरकार है, आरक्षण विरोधी सरकार है, यह मैसेज पूरे प्रदेश में गया है और इस मैसेज से 2027 में जब चुनाव होगा तो भाजपा का सफाया हो जाएगा- अवधेश प्रसाद सपा सांसद।
Visual…. Byte अवधेश प्रसाद पासी, सपा सांसद अयोध्या
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*