अब्दुल जब्बार
अयोध्या19फरवरी24*शातिर अपराधी अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार
भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने सोमवार को एक शातिर अपराधी को अवैध तमन्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र भ्रमण पर थी जब वह नज्जु खाँ पुरवा स्थित विद्यालय के पास पुलिस टीम पहुंची तो एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे खड़ा था।पुलिस को देखकर जब वह भागने लगा तो उप निरीक्षक हैदर अली खां, हेड कांस्टेबल फारूक खाँ सिपाही राम आश्रय यादव ने दौड़ाकर एक आम के बाग में उसे पकड़ लिया।तलाशी लेने पर उसके पास एक तमंचा 315 बोर तथा एक जीवित कारतूस बरामद हुआ।पकड़ा गया शातिर अपराधी पवन रावत पुत्र पारस नाथ मवई थाना क्षेत्र के ग्राम पासिन पुरवा मजरे तालगांव का निवासी है।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि पवन रावत शातिर अपराधी है इसके विरुद्ध अमेठी जनपद के थाना शुक्ल बाजार में एक मुकदमा हत्या कर सुबूत मिटाने का तथा मवई थाने में हत्या,गैंगेस्टर एक्ट व मारपीट के चार मुकदमे पहले से दर्ज थे।पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया पवन को 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।