*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व आशीर्वाद गुप्ता*
अयोध्या19जुलाई*यूपी स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रुदौली के प्रतिभागियों का रहा जलवा*
भेलसर(अयोध्या)द पावर हाउस जिम देवकाली रोड,फ़ैज़ाबाद द्वारा आयोजित यूपी स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में अदनान फ़िटनेस स्टूडीओ रुदौली के प्रतिभागियों का जलवा रहा।
बेंच प्रेस व डेड लिफ़्ट प्रतियोगिता में आस पास में ज़िलों से 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया।धर्मेंद्र गोस्वामी,साजिद ख़ान व राहुल तिवारी प्रतियोगिता के जज बने।प्रतियोगिता में एएफ़एस के सनद खान ने बेस्ट प्रतिभागी का ख़िताब जीता व मो. अज़हर तीसरे पर रहे।वहीं अपनी कटेगरी के बेंच प्रेस में मो0 अथर को प्रथम व डेड लिफ़्ट में रिज़वान व मोहित अपनी कटेगरी में प्रथम रहे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इंडीयन पावर लिफ़्टिंग फ़ेडरेशन के सेक्रेटरी नकुल भार्गव,यूपी आईपीएफ़ प्रेसीडेंट धर्मेंद्र गोस्वामी,आयोजक राहुल तिवारी व मिस्टर यूनिवर्स अदनान रसूल उपस्थित रहे।अदनान फ़िटनेस स्टूडीओ के संस्थापक अदना रसूल ने कहा हमें ख़ुशी है कि रुदौली के लड़कों की मेहनत रंग लायी।इन लड़कों को और आगे बढाने में आईएफ़एस अपना पूरा योगदान देगा।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण