September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या18सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल के साथ आज की अयोध्या की प्रमुख खबरें

अयोध्या18सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल के साथ आज की अयोध्या की प्रमुख खबरें

अयोध्या18सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल के साथ आज की अयोध्या की प्रमुख खबरें

 

[18/09, 4:33 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या (पुराकलन्दर) बिग ब्रेकिंग

*जिला पंचायत सदस्य मान सिंह की पत्नी नीतू सिंह एवम उनका साला विपिन सिंह हुआ फिर गिरफ्तार भेजे जा रहे है जेल
—————————–*
पुराकलन्दर थानां क्षेत्र के चर्चित प्रकरण में कुछ दिन पहले राजा मान सिंह की पत्नी नीतू सिंह की जमानत हो गयी थी नीतू सिंह पर कई आपराधिक मामले गांभीर धाराओ में मुकादमा दर्ज हुआ था लेकिंन कमजोर कड़ियों के कारण नीतू सिंह की जमानत हो गयी थी

सूत्रों की माने तो क्षेत्र का एक दरोगा पर्दे के पीछे से कार्य कर रहा था जिसकी खामियों के चलते नीतू सिंह की जमानत जल्दी हो गयी थी जिसपर अभी जांच चल रही है जिला पंचायत सदस्य मान सिंह पर अभी लिखे सारे मुकदमे की जांच ऐस आई टी के गठन पर अब क्राइम ब्रांच कर रही है

लेकिंन मामले में अभी कितने पर्दे की पीछे राजा मान सिंह के मददगार है जांच का विषय है लेकिन एक बात तो तय है प्रशासन ने अब ठान लिया है कि राजा मान सिंह के काले साम्राज्य का पतन हर हाल में करके मानेंगे
————————
[18/09, 4:33 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: आतंक का पर्याय बना अवधेश शुक्ला पुलिस हिरासत में

सीओ मिल्कीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों के घर दी दबिश

सात लोगों को लिया हिरासत में

चार लोग गिरफ्तार कर भेजे गए न्यायालय।

मिल्कीपुर/अयोध्या

अयोध्या जनपद खंडासा थाना क्षेत्र स्थित रामनगर चौराहे पर कर सवार लोगों द्वारा दुकान में घुसकर व्यवसाई से असलहे के बल पर लूट एवं मारपीट किए जाने के मामले में आखिरकार तूल पकड़ लिया है। खंडासा पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मारपीट एवं जानलेवा हमले सहित लूट की गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आने के तुरंत बाद सी ओ मिल्कीपुर के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए श्री राम जानकी महाविद्यालय के प्राचार्य अवधेश शुक्ला सहित 7 लोगों को हिरासत में लिया है। बताते चलें कि रामनगर अमावा सूफी गांव निवासी अंशुमान शुक्ल पुत्र पारसनाथ ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि गांव के ही निवासी शिक्षा व भू माफिया श्री राम जानकी महाविद्यालय के प्राचार्य अवधेश शुक्ला ने 17 सितंबर को दिन में लगभग 11:30 बजे अपने गुर्गों के साथ इनोवा कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 42 बी एस 0586 से लाठी डंडा से लैस होकर दुकान के अंदर घुस गए थे और अवधेश शुक्ला ने कनपटी पर पिस्टल लगाकर डंडा से मारना शुरू कर दिया था। इनके साथ उनके सहयोगी कालेज के कथित शिक्षक बाबू सिंह और इंद्रभान शुक्ला, तथा अमन, शिवेंद्र पुत्र योगेंद्र शुक्ला ने भी जमकर मारा पीटा। श्री चंद्र शुक्ला ने बताया मैं अंशुमान शुक्ला पुत्र पारसनाथ के दुकान पर घूमने गया था, तभी अचानक अवधेश शुक्ला के साथ उनके गुर्गों ने हमला कर दिया। वहीं बीच बचाव करने में दुकान मालिक को भी पीटा। दुकानदार अंशुमन शुक्ला ने थाना खंडासा पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दुकान के अंदर घुसकर मारपीट कर रहे थे जब हमने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो पिस्टल कनपटी पर सटाकर दुकान में रखे नकदी भी लूट ले गए। इसी बीच अपनी मां की दवा लेने पहुंचे राहुल शुक्ला पुत्र संतोष कुमार को दुकान पर दौड़ा कर मारा पीटा। वह किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग खड़ा हुआ था। राहुल शुक्ला ने बताया था कि थाने लिखित प्रार्थना पत्र दे दिया है। घटना के बाद से रामनगर चौराहे पर ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और दुकानदार घटना स्थल पर पहुँच गए और जल्द ही प्रशासनिक कारवाई की मांग करने लगे थे। जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी। घटना स्थल पर टूटे हुए डन्डे और खून की छीटे घटना की चीख चीख कर गवाही दे रहे थे। कुर्सी भी टूटी हुई है। दुकानदारों ने घटना की निंदा करते है जल्द ही दोषी लोगों पर कारवाई की मांग की थी। इन्हीं दबंगों ने दो दिन पहले होटल पर बैठे अमावा सूफी निवासी देव नरायण शुक्ल और विजय तिवारी को होटल से उठा कर अपने कालेज के अन्दर ले जाकर लाठियां बरसाई थी और दोनों गांव छोड़ कर फरार हो गए हैं। जिसकी तहरीर पुलिस को पहले ही मिल चुकी है। वहीं पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस पर आरोपी से मिलीभगत का आरोप भी लगाया है। हालांकि मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पूरी तरह से गरमा गया। बीते 17/18 सितंबर की रात क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित कई पुलिस टीमों ने रामनगर स्थित अवधेश शुक्ला सहित आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। जहां पुलिस को सफलता भी मिली और सात लोगों शिवेंद्र, अमन, गोविंद, महेश, संतोष, भगवती व सूर्यभान को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। घटना के दूसरे दिन गांव में व्याप्त तनाव को लेकर एक दरोगा के साथ थाने के सिपाहियों की तैनाती कर दी गई है। उधर जिले से पुलिस विभाग की फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई जो घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है।
[18/09, 4:43 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ✍️
*अखिलेश यादव ने अपने बीमार पदाधिकारी नंदू गुप्ता के इलाज को भेजवाया 1 लाख रुपये*
अयोध्या:
प्रदेश सचिव सपा व्यापार सभा नंद कुमार गुप्ता नंदू गंभीर रूप से बीमार हैं। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके इलाज के लिये रुपया एक लाख (100000) पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के हाथों भेजवाया। पवन पांडेय सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम व अन्य पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को जाकर नन्दू के परिवार को धनराशि सौंपकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया है।
मालूम हो कि इससे पूर्व भी पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन नन्दू के परिवार की आर्थिक मदद कर चुके हैं, नंदू गुप्ता कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि पूरा समाजवादी परिवार नंदू गुप्ता जी के साथ खड़ा है। शीघ्र स्वस्थ होकर घर आए यही प्रार्थना है।

Taza Khabar