July 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या18मई24*दुकान में व्यवसाय कर रहे एक व्यक्ति ने मकान मालिक के ऊपर दबंगों के साथ मिलकर दुकान ध्वस्त कराने का लगाया आरोप

अयोध्या18मई24*दुकान में व्यवसाय कर रहे एक व्यक्ति ने मकान मालिक के ऊपर दबंगों के साथ मिलकर दुकान ध्वस्त कराने का लगाया आरोप

अब्दुल जब्बार

अयोध्या18मई24*दुकान में व्यवसाय कर रहे एक व्यक्ति ने मकान मालिक के ऊपर दबंगों के साथ मिलकर दुकान ध्वस्त कराने का लगाया आरोप

शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दबंगों को खदेड़ा

भेलसर(अयोध्या)किराए की दुकान पर रेडीमेड का व्यवसाय कर रहे एक व्यक्ति ने मकान मालिक के ऊपर दबंगों के साथ मिलकर उसकी दुकान का समान फेंक कर दबंगई के बल पर दुकान गिरवा देने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को दिया है।
मोहम्मद हसीन पुत्र उस्मान अली निवासी मोहल्ला पूरे बसावन कस्बा रुदौली ने शिकायती पत्र देकर कहा है कि वह मोहल्ला मखदूम ज्यादा कस्बा रुदौली में हकीमुद्दीन पुत्र वहाजुद्दीन से 27 साल पूर्व 50,000/-रु0 एडवांस देकर दुकान किराए पर लेकर रेडीमेड का व्यवसाय कर रहा है और प्रतिमा 300/- किराया की अदायगी भी कर रहा है।पीड़ित ने बताया कि उसकी दुकान का नामकरण कवि रेडीमेड़ के नाम से है।दुकान मालिक हकीमुद्दीन ने बिना उस को सूचित किये दुकान दिनांक 04.11.2020 को तस्लीम बानो पत्नी परवेज आलम के हक में बैनामा की रजिस्ट्री कर दी।तस्लीम बानो अपने पति परवेज आलम व उनके दबंग अपराधिक प्रकृति के लोगो से सांठ गांठ कर दुकान से उसको गैर कानूनी तरीके से बेदखल कर कब्जा कर लेने पर आमादा है।उपरोक्त हालात में बाद प्रार्थी द्वारा एक वाद न्यायालय श्रीमान सिविल जज (सी०डि०) फैजाबाद के यहां मो० हसीन बनाम तसलीम बानो प्रस्तुत किया गया, जिसकी वाद सं0 902/23 है, तथा अग्रिम तारीख पेशी 29.07.2024 है।पीड़ित का आरोप है कि बीती रात विपक्षी दौरान मुकदमा अपने दबंग साथियों की मद्द से दुकान मजकूर को अवैध तरीके से ध्वस्त कर रहे थे।प्रार्थी की गुहार पर स्थानीय पुलिस ने आकर दबंगों को भगाया।दबंगों ने पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार किया।पुलिस ने दबंगों को दुकान से पीड़ित को अवैध तरीके से बेदखल करने से रोक दिया और उभय पक्षों को न्यायालय में बिचाराधीन वाद में अपना-अपना पक्ष प्रस्तुत करके अनुतोष प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.