[18/10, 8:49 AM] Abdul jabbar Ayodhya: अपना दल के संस्थापक, समस्त कमेरों, शोषितों, वंचितों,पिछडो एवं दलितों के मसीहा, समस्त कमेरा समाज में राजनैतिक चेतना,हक व अधिकार को जागृत करने वाले दूसरी आजादी की क्रांति के महानायक यश:कायी डॉ सोनेलाल पटेल जी के 12 वें परिनिर्वाण दिवस पर अपना दल (एस) अयोध्या परिवार की तरफ से कोटिशः नमन।
आपके आदर्श, आपके विचारधारा और सामाजिक न्याय की लड़ाई हम सभी को निरंतर आगे बढ़ने हेतु सदैव प्रेरित करती रहेंगी।
#परिनिर्वाण_दिवस
#ParinirvanDiwas
कृष्ण देव वर्मा
जिलाध्यक्ष
[18/10, 8:49 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *UP में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट:पूर्वांचल, अवध और वेस्ट यूपी के 19 जिलों में बरसेगा पानी, ठंड भी बढ़ेगी*
*यहां बारिश के आसार*
पहले दिन- पूर्वांचल क्षेत्र (महाराजगंज, गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, श्रावस्ती, वाराणसी)
दूसरे दिन – अवध क्षेत्र (बस्ती, अयोध्या लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली और लखीमपुर खीरी)
तीसरे दिन-पश्चिमी क्षेत्र मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, बागपत और बिजनौर।
[18/10, 9:05 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे।तीन दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे हैं नृपेंद्र मिश्रा। सर्किट हाउस में कर रहे रात्रि प्रवास। कल सुबह राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर राम मंदिर निर्माण की प्रगति का लेंगे जायजा।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ करेंगे बैठक। सर्किट हाउस में द्वितीय पाली में होगी बैठक।
[18/10, 9:05 AM] Abdul jabbar Ayodhya: वेद सिंह कमल महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त
अयोध्या,पूर्व शहर युवक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन में विभिन्न पदों पर रह चुके जनौरा निवासी वेद सिंह कमल की पार्टी के प्रति निष्ठा एवं कर्मठता को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी की संस्तुति उपरांत महानगर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया शीर्ष नेतृत्व ने वेद सिंह कमल से अपेक्षा की है कि वह पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने हेतु अपनी पूरी शक्ति व सामर्थ का उपयोग करेंगे। श्री वेद के उपरोक्त नियुक्ति पर प्रदेश सचिव/जनपद प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा,जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव,पूर्व विधायक माधव प्रसाद,एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,अशोक सिंह,उग्रसेन मिश्रा,प्रदेश सचिव सुनील पाठक,पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा,पीसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला,शिव पूजन पाण्डेय,महेश वर्मा,अशोक कुमार सिंह,अकबर अली मेजर,वरि.नेता राम अभिलाख पाण्डेय,डॉ खलील अहमद,राम बहादुर सिंह,शैलेन्द्र मणि पाण्डेय,रामकरन कोरी,दिनेश यादव,वीरू तिवारी,संजय तिवारी,शरद शुक्ला,शैलेन्द्र पाण्डेय,शैलेश शुक्ला,अजमल खलील,प्रवीण श्रीवास्तव,मधु पाठक,सविता यादव,संगीता सोनकर,अब्दुल हकीम,राम नरेश मौर्य,अनिल सिंह,हरजीत सलूजा,अनिल तिवारी,कवीन्द्र साहनी,मोहम्मद दानिश जिया,अंकित जैन,आशुतोष शांडिल्य,उमेश उपाध्याय,मंशाराम यादव,अनंत राम सिंह,अशोक कुमार राय,अनूप मिश्रा,हरे कृष्ण गुप्ता,बसंत मिश्रा,अशोक कन्नौजिया,शिवम पाण्डेय,ज्योति श्रीवास्तव,पंकल जायसवाल,श्री निवास शास्त्री,महंत जयमंगल दास,अजीत वर्मा,धर्मवीर दूबे,मनीष सिंह,संदीप यादव रिशु,मोहम्मद आरिफ,मोहम्मदअहमद टीटू,विजय पाण्डेय,नंदकुमार सोनकर,डॉ विनोद गुप्ता,भीम शुक्ला,अर्जुन सोनकर,अमरजीत रावत,द्वारिका पाण्डेय आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी,राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी,उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन डॉ निर्मल खत्री,प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
[18/10, 9:05 AM] Abdul jabbar Ayodhya: बड़ी खबर
जम्मू कश्मीर में इमरजेंसी एडवाइजरी जारी,जम्मू कश्मीर में गैर कश्मीरी प्रवासी मजदूरों को आर्मी कैंप में जाने का निर्देश.
[18/10, 9:05 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *रविवार, 17 अक्टूबर 2021 के मुख्य समाचार*
?️?️?️
?अलगाववादी नेता गिलानी के पोते को सरकारी सेवा से किया गया बर्खास्त, आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप
?जम्मू कश्मीर में 48 घंटे चले सेना के बड़े अभियान के बाद मिले सैनिकों के शव, अब तक 9 जवान शहीद
?J&K: कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर बाहरी लोग, गोलगप्पे बेचने वाले शख्स के सिर पर मारी गोली
?CWC की बैठक में सोनिया गांधी के कड़े तेवर, बोलीं- मीडिया के जरिए मुझसे बात करने की जरूरत नहीं
?कौन बनेगा नया कांग्रेस अध्यक्ष: राहुल गांधी के नाम पर सब राजी, नेताओं की मांग पर वे बोले- विचार करूंगा
?केंद्र सरकार ने लॉन्च किया टीकाकरण संदेश गाना, ‘भारत का संदेश! टीके से बचेगा देश, टीके से…’
?केरल में भारी बारिश का कहरः 6 लोगों की मौत, एक दर्जन लापता
?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर को कार्यभार संभालने पर बधाई दी।
?अनुच्छेद 370 रद्द करने से जम्मू-कश्मीर की समस्या का नहीं हुआ समाधान : भागवत
?ईरान में भूकंप के मध्यम झटके, रिक्टर स्केल 5.1 मापी गई तीव्रता
?राहुल गांधी के घर गहलोत की मंत्रणा, कैबिनेट विस्तार पर चर्चा में प्रियंका भी रहीं मौजूद
?’लोग चाहते हैं कांग्रेस जनता के लिए लड़े, आपस में नहीं,’ राहुल ने CWC बैठक में की एकजुटता की अपील
?अवैध धर्मांतरण केस: UP ATS को 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग के मिले सबूत
?विदेश यात्रा: जयशंकर का पांच दिवसीय इस्राइल दौरा आज से, रिश्ते मजबूत करने पर रहेगा जोर
?पेयजल की स्थिति चिंताजनक:देश में 13 लाख पेयजल नमूनों की जांच की गई, 1.11 लाख फेल; 2.05 लाख गांवों के पानी के नमूने 2 हजार प्रयोगशालाओं में जांचे गए थे
?मायावती ने सिंघु बॉर्डर की वारदात को बताया शर्मनाक:कहा- पंजाब के दलित CM भी लखीमपुर की तर्ज पर मृतक युवक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दें
?प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर बोले हरीश रावत, किसी की गुलाम नहीं पार्टी!
?CWC को भाजपा ने बताया ‘परिवार बचाओ कार्यसमिति’, कहा- देश में झूठ फैला रही कांग्रेस
?दिल्ली-एनसीआर : आज और कल बारिश के आसार, तापमान में आएगी कमी
?भारत ने आठवीं बार जीती सैफ चैम्पियनशिप, छेत्री ने की मेस्सी के 80 गोलों की बराबरी
?भारतीय फुटबॉल टीम ने नेपाल को 3 . 0 से हराकर आठवीं बार सैफ चैम्पियनशिप खिताब जीता
[18/10, 9:05 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग।
रुदौली/अयोध्या।
खबर रुदौली से है जहां मृतक व्यक्ति के खाते से निकाली जा रही किसान सम्मान निधि व पेंशन। बीते शनिवार को तहसील रुदौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मो0 तारिक़ निवासी मो0पुर दाऊदपुर ने मृतक व्यक्ति के नाम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व सरकारी पेंशन निकालने की उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव से शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि राहिया खातून पत्नी गाजी खान के अकाउंट से फर्जीवाड़ा करके निकालें जा रहे पैसे। उन्होंने लिखित शिकायत कर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।
[18/10, 9:05 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *किसानों को बड़ा झटका*
*एनपीके खाद 265, एनपी 70 रुपये महंगी.!*
*इफको ने खाद की तीन वेरायटी की दरों में की वृद्धि.!*
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव (इफको) ने नाट्रोजन-फास्फोरस-पोटैशियम व गंधक (एनपीके व एनपी) उर्वरकों की कीमत में 265 रुपये तक की वृद्धि कर दी है। डीजल की महंगाई की मार झेल रहे किसानों के लिए यह बड़ा झटका है। हालांकि, पुराना स्टॉक पुरानी कीमत पर मिलेगा। नया स्टॉक नई कीमत पर दिया जाएगा।
इफको नाट्रोजन-फास्फोरस-पोटैशियम पोषक तत्वों के अनुपात के हिसाब से दो तरह के एनपीके तैयार करता है। 50 किलोग्राम बैग वाला एनपीके (10:26:26 अनुपात) वर्तमान में 1175 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत बढ़ाकर 1440 रुपये कर दी गई है। इसी तरह एनपीके (12:32:16) वर्तमान में 1185 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत बढ़ाकर 1450 रुपये कर दी गई है।
इस तरह इन दोनों ही तरह के एनपीके के दाम में 265 रुपये प्रति 50 किलो के बैग पर वृद्धि की गई है। नाइट्रोजन व फास्फोरस के साथ गंधक मिले एनपी खाद के दाम में 70 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बैग वृद्धि की गई है। वर्तमान में 50 किलोग्राम एनपी 1150 रुपये में मिल रहा है। अब इसकी कीमत 1220 रुपये प्रति बैग कर दी गई है। इसी तरह प्रति मीट्रिक टन दरों में भी बदलाव किया गया है। इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक नई दरें 15 अक्तूबर से लागू हो गई हैं। उन्होंने कहा है कि जिन बैग पर पुराने मूल्य दर्ज हैं, वे उन्हीं दरों पर बेचे जाएंगे। जिन बैग पर नए दर प्रिंट होंगे, वही नई दरों पर बेचे जाएंगे। यूरिया व डीएपी के कीमत में फिलहाल कोई वृद्धि नहीं की गई है।
[18/10, 9:05 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *बेमौसमी वारिश से किसानों को हो रहा है काफी नुकसान*
सोहावल अयोध्या
*छेत्र में बेमौसमी वारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान हो रहा है* । *छेत्र के किसानों की धान की फसल तैयार है लेकिन अभी भी काफी किसानों के खेतों में पानी भरने के कारण फसल की कटाई होने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है* । *छेत्र के काफी गांवों में बारिश होने के कारण काफी लोगो के घर भी गिर गए थे लेकिन अभी तक न तो किसानों की बर्बाद हुई फसलों की जांच करके प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया गया है और न ही अभी तक वर्षा से प्रभावित लोगो के घरों के और अन्य हुए नुकसान की जांच करके सहायता नहीं दी गई है* । *छेत्र के काफी गांवों में जलनिकासी की भी काफी समस्या उत्पन्न हो गई है । जिससे जब वारिश होती है तो बारिश का पानी किसानों के खेतों में जाकर किसानों की सभी फसलों का नुकसान तो कर ही रहा है साथ ही साथ गांवों की गलियों में लोगो के दरवाजों पर और घरों में भी पानी घुस जाने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है* । *स्थानीय लोगो ने छेत्र के सभी गांवों में बारिश के कारण किसानों की फसलों की हुई तबाही की जांच करके मुआवजा करने और जिन ग्रामीणों के घर गिरे है उनकी भी जांच करके मुआवजा देने की मांग किया है* । *लोगो ने सोहावल तहसील प्रशासन से इसकी जांच करके अबिलम्ब सहायता देने की मांग किया है* ।
[18/10, 9:05 AM] Abdul jabbar Ayodhya: Breaking
अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के प्रभात नगर में पिकप से दुर्घटना में बाइक सवार की हुई मौत में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
Breaking
अयोध्या। सोहावल तहसील से जुड़े आधा दर्जन लेखपालों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल। लेखपाल सुभाषचंद्र पांडेय को राजस्व ग्राम तहसीनपुर से सरायनामू, लक्ष्मीकांत मिश्र को देवराकोट से पिलखावां व मिश्रौली का अतिरिक्त कार्य भार,रवि प्रकाश नारायण पिलखावा से बनबीरपुर,चन्द्र कुमार पांडेय बनबीरपुर से देवराकोट, अनिल कुमार मौर्य हाजीपुर वरसेंडी व हौशिला प्रसाद वर्मा सीबार के साथ रामनगर धौरहरा का अतिरिक्त कार्य भार सौपा गया है
[18/10, 9:05 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *केरल में बारिश की तबाही के बीच उत्तराखंड और बंगाल में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज; दिल्ली में भी जमकर बरसे बादल*
केरल में भारी बारिश से मची तबाही के बीच उत्तराखंड और बंगाल में भी मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। पश्चिम बंगाल में 20 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो उत्तराखंड में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी ने डरा दिया है। सरकार ने एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं तो पर्यटकों को जोखिम वाले इलाकों में ना जाने की सलाह दी गई है।
उत्तराखंड में भी रेड अलर्ट
उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर रविवार तड़के शुरू हुई बारिश और उंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से सर्दी ने दस्तक दे दी जबकि मौसम विभाग के अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सतर्क रहने और पर्यटकों तथा चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से विशेष ध्यान रखने की अपील की है। धामी ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश को लेकर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु से स्थिति की जानकारी ली और पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारियों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए।
[18/10, 9:05 AM] Abdul jabbar Ayodhya: Breaking
अयोध्या। अयोध्या-सुल्तानपुर सीमा पर स्थित थाना धनपतगंज क्षेत्र अंतर्गत माधवपुर में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खेतपलिया निवासी 27 वर्षीय विक्रम यादव की दबंगों ने की निर्मम हत्या। दोनों जिलों की पुलिस फोर्स ने बॉर्डर पर माधवपुर एवं खेतपलिया गांव के कई संदिग्धो को लिया हिरासत में। गांव में भारी फोर्स तैनात। मृतक के परिवार की तरफ से तहरीर न मिलने पर नही दर्ज हो सका केस। कई लोग गांव छोड़कर फरार। घटना में शामिल लोगों की पुलिस कर रही तलाश।
[18/10, 9:05 AM] Abdul jabbar Ayodhya: बिजनौर
नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप
गांव की एक नाबालिग 15 वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही 3 दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया इतना ही नहीं तीनों दरिंदों ने अपना मुंह काला करके अदमरी हालत में बच्ची को मंदिर के पास में छोड़ गए बेहोशी की हालत में परिजनों को मासूम मंदिर के पास पड़ी मिली जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है फिलहाल पीड़िता मौत और जिंदगी से जूझ रही है जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दरअसल बिजनौर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है आपको बता दें बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव बूडेरन निवासी 15 वर्षीय मासूम आंगन में खड़े हैंडपंप से पानी भरने गई थी तभी घात लगाए बैठे गांव के ही सचिन सुमित व प्रियांशु जोकि नशेड़ी किस्म के युवक हैं मासूम को मुंह दबाकर उठा कर जंगल में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ गैंग रेप किया दरिंदों ने घटना को अंजाम देकर अदमरी हालत में गांव के पास ही बने मंदिर के पास उसको फेंक दिया और फरार हो गए परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे परिजनों को पीड़िता गांव के पास ही स्थित मंदिर के पास खून से लथपथ हालत पड़ी मिली जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है स्योहारा थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तोमर का कहना है इस संबंध में दो अभियुक्त सचिन और सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार चल रहा अभियुक्त प्रियांशु कि जल्दी ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
[18/10, 9:05 AM] Abdul jabbar Ayodhya: बहराइच।
मगरमच्छ के हमले में घायल हुआ किशोर।
शौच के लिए नहर के किनारे गया था किशोर।
मगरमच्छ ने किशोर का पूरा पैर चबाया।
बिछिया, बहराइच। थाना सुजौली क्षेत्र में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सदर बीट के ग्राम पंचायत चहलवा के मजरा निषाद नगर गांव निवासी धूनी 12 पुत्र सुभाष देर शाम अपने पिता के साथ पास के सरयू नहर पर स्थित साप्ताहिक बाजार चमन चौराहा गया हुआ था तभी खरीददारी कर घर वापस लौटते समय वह शौच के लिए नहर के किनारे गया तभी नहर के किनारे बैठे एक विशालकाय मगरमच्छ ने उसपर हमला कर दिया । किशोर के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग मदद को दौड़े तबतक मगरमच्छ किशोर का दाहिना पैर जबड़े में दबोचकर पानी में खींचने लगा इस दौरान बेबस पिता व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से संघर्ष करते हुए उसे मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया । लेकिन तबतक मगरमच्छ किशोर का दाहिना पैर पूरी तरह से चबा चुका था । ग्रामीण आननफानन में उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजौली ले गए जहाँ से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर के लिए रेफर कर दिया गया । ग्रामीणों के मुताबिक किशोर का पैर पूरी तरह से मगरमच्छ चबा चुका है । प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है वह घटना स्थल व पीड़ित परिवार से मिलने वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार और वन कर्मियों के साथ पहुच रहे हैं।
[18/10, 9:05 AM] Abdul jabbar Ayodhya: गोंडा
जेल में चलता भ्रष्टाचार का खेल
जिला जेल में जेलर और डिप्टी जेलर की सांठगांठ
जेल में बड़े पैमाने पर उत्पीड़न और भ्रष्टाचार
शासन स्तर पर हुई मामले की शिकायत
अधिवक्ता पंकज दीक्षित ने डीएम से की शिकायत
डीएम ने एडीएम को सौंपी मामले की जांच
गोंडा जेल में जेल अधीक्षक का पद खाली
अधीक्षक ना होने से जेलर डिप्टी जेलर की मौज
जेलर ने अधिवक्ता के आरोपों को नकारा
[18/10, 11:32 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
*विधायक ने पीएचसी नरौली का फीता काटकर किया शुभारंभ*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव ने रूदौली तहसील क्षेत्र अंतर्गत पीएचसी नरौली का फीता काटकर शुभारंभ किया।पीएचसी का शुभारंभ होने से ग्रामीणों को इलाज के लिए सुविधा मिलेगी।पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का भी आयोजन किया गया।स्वास्थ्य मेले में आये हुए मरीजों का इलाज भी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क किया गया व दवाइयां भी वितरित की गई।
चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रविकांत वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों द्वारा सभी प्रकार के रोगों का निशुल्क इलाज किया जाता है कहा कि मेले में शुगर,ब्लड प्रेशर,कोरोना सहित अन्य सभी प्रकार की जांचें निशुल्क की जाती है और कोरोना का टीका भी लगाया जाता है।
स्वास्थ्य मेले पहुंचे मरीजों हाल चाल पूंछते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि अब मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन तहसील क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को किया जाएगा जिमसे मरीजों की समस्त प्रकार की बीमारियों के निशुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य मेले के आयोजन से पिछड़े तथा सुदूर क्षेत्र लोगों को इलाज के लिए जिन कठिनाइयों से गुजरना पड़ता था उससे अब उन्हें निजात मिल सकेगी।इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा,अश्वनी यादव,विपिन यादव,दिनेश यादव,रामजी यादव,हरिशंकर यादव सहित अन्य मेडिकल स्टाफ तमाम भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
[18/10, 11:32 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
*श्रीकृष्ण व राधा की मूर्ति का मवई थाना में हुआ अनावरण*
*रुदौली विधायक और कप्तान ने किया हवन पूजन*
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना परिसर में रविवार को जिले के पुलिस कप्तान शैलेष कुमार पांडेय और रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा की भव्य प्रतिमा का अनावरण विधि विधान के साथ हवन पूजन कर किया।कप्तान और विधायक ने शिलापट भी खोला।इसके पश्चात मवई थाना में प्रतिभोज का आयोजन भी किया गया।
गौरतलब है कि मवई थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रसाद यादव व अन्य पुलिसकर्मियों ने ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय समाजसेवी जनों के सहयोग से मवई थाना परिसर में निर्मित मंदिर का जीर्णोद्धार कराया और पुराने मंदिर को विस्तृत व भव्य रूप प्रदान किया गया।मंदिर के चारो ओर परिक्रमा मार्ग बनाया गया है।वही पहले से विराजमान हनुमानजी का मंदिर भी भव्यता का परिचायक बन रहा है।बताया गया कि मंदिर में राजस्थान के बेहतरीन पत्थरों से निर्मित भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा ज्ञाता पंडितो द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में कराया गया।जिसमें जिले के कप्तान शैलेष कुमार पांडेय व रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने भी पहुचकर पूजा अर्चना किया और हवन कर शिलापट खोला।उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और राधा को भोग भी लगवाया।उनके साथ मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेष सिंह,रुदौली सीओ के अलावा मवई थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रसाद यादव,वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामचेत यादव शामिल रहे।कार्यक्रम में बाबा बाजार चौकी प्रभारी मनोज कुमार,सैदपुर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार यादव,उपनिरीक्षक सुजीत मौर्य,अशोक कुमार,मनोज कुमार,कांस्टेबल जय सिंह यादव,उमेश कुमार,दयानंद यादव,अजय यादव,सुनील कुमार,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,धर्मेंद्र सिंह, विक्रमजीत यादव,राजेश कुमार यादव,गिरीश मिश्र आदि समेत अन्य ग्रामीण व कई गांवों के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
[18/10, 11:32 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रामराज की रिपोर्ट*
*क्षेत्र में भारी वर्षा के बाद नजर आ रहा है जलभराव*
भेलसर(अयोध्या)रविवार को क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के बाद किसानों के चेहरे पर खुशियां स्पष्ट रूप से झलक रही है। वर्षा होने से धान जो खडा है,गन्ना सहित अन्य फसलों को फायदा पहुंचा है।काटी गई धान की फसल व कटने के लिये तैयार धान की फसल को नुकसान पहुंचा है।
अनुभवी किसानों का कहना है कि वर्षा होने से जिन फसलों को पानी की आवश्यकता थी वह पूरी हो गई है। वर्षा होने के बाद जगह जगह जलभराव नजर आने लगा है।धान की फसल जो सूख रही थी उसे वर्षा का जल मिलने से फायदा पहुंचा है।वही क्षेत्र के अहमदाबाद गांव निवासी किसान रोशन लाल यादव का कहना है कि बार बार भारी वर्षा होने से फसलों को फायदा कम नुकसान अधिक हो रहा है।जो फसल धान काटने के लिए तैयार हो चुकी हैं भारी भारी वर्षा होने से फसलें सड़ने का डर बढ़ गया है।धान की जिस फसल में बालिया निकल रही है भारी वर्षा से उस धान की फसल को भारी नुकसान होने की उम्मीद है।
रुदौली नगर के निवासी राहिल अंसारी का कहना है कि जलभराव भारी वर्षा के बाद जगह जगह नजर आ रहा है। भारी वर्षा होने के बाद नगर पालिका की व्यवस्था की पोल खुल गई है।नालियां टूटी होने के चलते वर्षा का पानी सड़क पर भर जाता है।जिससे नगर वासियों के साथ साथ राहगीरों को भी आवागमन में असुविधा झेलना पड़ता है।नालियों की मरम्मत पूर्ण रूप से कर दिया जाए तो वर्षा का पानी नाले के सहारे नगर क्षेत्र के बाहर चला जाएगा। जैसे ही रुदौली नगर में भारी वर्षा होती है वर्षा का पानी पक्के मकानों में भी भर जाता है। राहिल अंसारी आगे बताते हैं कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नाली निर्माण एवं नाली नाला मरम्मत कार्यो पर ध्यान नहीं देते है।टूटी हुई नालियों के कारण वर्षा का पानी सड़क पर भरा नजर आ रहा है।ग्रामीण क्षेत्र के किसानों का कहना है कि जब जब भारी वर्षा होती है जलभराव के कारण किसानों की सैकड़ो हेक्टेयर फसलें नष्ट हो जाती है।कूढा सादात सहित आसपास के गांव में भारी वर्षा के बाद जलभराव के कारण कई वर्षों से फसलें नष्ट हो जाती है।इस वर्ष भी भारी वर्षा होने से किसानों की हजारों हेक्टेयर भूमि की फसलें जलभराव से नष्ट हो चुकी हैं।
[18/10, 4:17 PM] Abdul jabbar Ayodhya: आख़री पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब (स०अ०) की यौमे पैदाइश के मुबारक मौके के 1 दिन पूर्व आज टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी फैज़ाबाद की तरफ से जिला अस्पताल अयोध्या फैजाबाद के ब्लड बैंक पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी के सरपरस्त मौलाना मुख्तार उल हसन बगदादी एवं संचालन एजाज़ अहमद ने किया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने किया। जिलाधिकारी ने सोसाइटी की सराहना करते हुए कहा कि यदि लोग विभिन्न धार्मिक त्योहारों के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित कराएं तो बड़ी संख्या में लोगों को भला हो सकता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे जी ने सोसायटी द्वारा कायम की गई इस परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से रक्त दान की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम के आयोजक टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद क़मर राईन ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में 1 दर्जन से अधिक नौजवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में शहर इमाम मुफ्ती शमशुल कमर, मोहम्मद कमर राईन, समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, सुल्तान अशरफ, पार्षद मोहम्मद अपील बब्लू, मरकज़ी टाटशाह कमेटी के सेक्रेटरी जमाल अहमद, मोहम्मद नाजिम, मिर्जा साहब शाह, मुनीर आब्दी, आज़म कादरी, वसी हैदर गुड्डू, तबील अब्बास, आदिल मुस्तफा, शादमान खान, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद आसिफ चांद, असलम पठान, मोहम्मद सफफन, सन्नी यादव, पार्षद अमरजीत निषाद, इंद्रसेन यादव पहलवान, अशफाक अहमद, राजू भाई, सभासद शादाब आलम, दानिश सिद्दीकी, उमर अत्तारी, टीपू सुल्तान,मोहम्मद सलमान, मोहम्मद तारिक खान, जॉनी मसीह, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों के नाम इस प्रकार हैं।।
1-मोहम्मद अपील बब्लू
2-सुल्तान अशरफ
3-सन्नी यादव
4-इंद्रसेन यादव पहलवान
5-सना उर रहमान
6-धर्मेंद्र कुमार
7-मोहम्मद जीशान
8-मोहम्मद शारिक
9-मोहम्मद नाजिम
10-बारियाद खान
11-अब्दुल मतीन
12-रवि
13-समीर
[18/10, 4:17 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
योगी सरकार का बड़ा फैसला…
प्रदेश के 50 और जिलों में बनेंगे ड्रग वेयरहाउस….
अभी 25 ड्रग वेयरहाउस का चल रहा है निर्माण….
50 ड्रग वेयरहाउस के लिए जमीन तलाशनी शुरू….
ड्रग वेयरहाउस के जरिये हो सकेगा दवाओं का रखरखाव….
जिलों में तुरंत उपलब्ध हो सकेंगी दवाएं…..
सीएमओ कार्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर होगा ड्रग वेयरहाउस…
[18/10, 4:17 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
पंडित नीरज शर्मा के अंतिम अरदास में सम्मिलित होने अयोध्या साकेतपुरी अनंत शिखर के प्रबंधक आर पी पांडे वैद पंजाब के संगरूर रवाना। पंडित नीरज शर्मा के पैतृक आवास पर अंतिम अरदास में शामिल होंगे R.P वैद। अयोध्या से उनके परिवार के लिए सहयोग राशि भी भेंट करेंगे आर पी पांडे वैद।
[18/10, 4:17 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
संयुक्त किसान मोर्चा का धरना प्रदर्शन। ट्रेन रोकने जा रहे 50 से अधिक किसान मोर्चा के नेता कार्यकर्ता गिरफ्तार।पुलिस से हुई धक्का-मुक्की। सभी को लाया गया पुलिस लाइन।लखीमपुर खीरी कांड को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा का है रेल रोको आंदोलन।
[18/10, 4:18 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे अयोध्या। अयोध्या में किया दर्शन पूजन। अयोध्या में सीतारमण कुंज भवन का किया शिलान्यास।मंत्री सम्राट चौधरी का बयान।पीएम मोदी व सीएम योगी ने राम मंदिर की जो परिकल्पना की थी उस कल्पना को भी देखने आया था। बिहार अब बदल चुका है। देश के अग्रणी राज्यों में से एक बिहार राज्य है। बिहार में सड़क बिजली पानी व अन्य सुविधाएं आम जनता तक पहुंचाई जा रही है। एक एक गांव में विकास की किरण पहुंचाई जा रही है।बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों मिलकर देश को श्रेष्ठ बनाने में लगे हुए हैं। जो प्रभु श्रीराम के भक्तों पर गोली चलवाते थे अब वही राम की पूजा कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश के विकास योजनाओं का अध्ययन करने अयोध्या पहुंचे थे सम्राट चौधरी। कहा शौचालय निर्माण, स्कूल का कायाकल्प व सुविधाएं इन विकास कार्य को किया अध्ययन। उत्तर प्रदेश की विशेषता को ले जाएंगे बिहार।बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक हैं। बोली एक है।समझने वाले भी दोनों एक हैं।यूपी बिहार की मानसिकता भी एक है। दोनों राज्यों का हो रहा है संपूर्ण विकास-सम्राट चौधरी
[18/10, 4:18 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग्।
अयोध्या।
उपजिलाधिकारी रुदौली रहे बिपिन सिंह को मिली नवीन तैनाती। डीएम अनुज झा ने डिप्टी कलेक्टर बिपिन सिंह को बनाया रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या। बिपिन सिंह ने ग्रहण किया पद भार।
[18/10, 6:26 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *डेरा मैनेजर की हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को आजीवन कारावास की सजा हुई।*
[18/10, 6:26 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ।
विधानसभा उपाध्यक्ष को लेकर नतीजों का हुआ ऐलान ।
नितिन अग्रवाल विधानसभा उपाध्यक्ष चुने गए ।
368 मत डाले गए ।
वैध मत – 364,4 अवैध
नरेंद्र सिंह वर्मा को 60 ।
नितिन को 304
[18/10, 6:26 PM] Abdul jabbar Ayodhya: बिग ब्रेकिंग
मलिहाबाद
नई बस्ती धनेवा में मुर्दे की लगा दी हाजिरी
मनरेगा कार्य मे हुई धांधली
म्रतक राम प्रकाश की मास्टर रोल में चढ़ा दी हाजिरी
नाला खुदाई में हुए भृस्टाचार का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि एक और भृस्टाचार आया प्रकाश में
खण्ड विकास अधिकारी के अनुसार होगी जांच
[18/10, 6:26 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग न्यूज़
गोसाईगंज विधायक खब्बू तिवारी को कोर्ट ने सुनाया सजा
अयोध्या।
विधायक खब्बू तिवारी को सजा दिये जाने का मामला। एमपीएमएलए कोर्ट ने सुनाई सजा। साकेत महाविद्यालय में एडमिशन के समय दर्ज हुआ था मुकदमा। जमानत पे चल रहे थे विधायक खब्बू तिवारी। विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी के अधिवक्ता हाईकोर्ट में देंगे दलील। विधायक के खिलाफ कोर्ट से मिले सजा के निर्देश के बाद। दर्जनों नेताओं में हड़कंप। अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट से विधायक है इन्द्र प्रताप तिवारी। बाहुबली विधायक एवं ब्राह्मण नेता के रूप में प्रदेश भर में है खब्बू की पहचान।
More Stories
हल्द्वानी23दिसम्बर24*हल्द्वानी नगर निगम मेयर सीट सामान्य होते ही राज्य आंदोलनकारी,
रायबरेली23दिसम्बर24*न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल ,सलेथू की छात्रा अनन्या सिंह ने स्कूल का नाम किया रोशन
मथुरा23दिसम्बर24*गौरक्षको पर हुए लाठी चार्ज की विश्व हिंदू महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीना सिंह ने निंदा की।