July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या17मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या17मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या17मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

पीएम श्री स्कूल पुराएं रुदौली में वित्तीय अनियमितता की जांच और विद्यालय चार्ज हस्तांतरण को लेकर शिक्षक रणजीत सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की शिकायत, एआरपी पूरा बाजार के दायित्व से मुक्त होकर विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहा है शिकायतकर्ता रणजीत सिंह, विद्यालय का चार्ज अमित कुमार जायसवाल के पास, विद्यालय का भौतिक परिवेश अत्यंत ही खराब, विद्यालय की बाउंड्री बाल गिरी हुई, रंगाई पुताई नहीं, शौचालय प्रयोग करने की उपयुक्त नहीं, सभी छात्र-छात्राएं शिक्षक खुले में जाने के लिए बाध्य, बर्तन खरीदारी में अनियमितता, चार कक्ष के दरवाजे टूटे हुए हैं, स्मार्ट क्लास के लिए राउटर उपलब्ध नहीं,स्मार्ट क्लास शो पीस बनी हुई है, अमित जायसवाल द्वारा चार्ज हस्तांतरित नहीं किया जा रहा है, अल्प समय के लिए विद्यालय में आते हैं अमित जायसवाल, रुदौली के पीएम श्री स्कूल पुराएं रुदौली का मामला।

अयोध्या।

मंडल कारागार में जेल पुलिस की महिला आरक्षी शांति यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,जेल के आवास के कमरे में छत के कुंडे से लटका मिला शव, कमरा बंद था अंदर से, पुलिस के मुताबिक शांति यादव ने की आत्महत्या, अविवाहित थी शांति यादव, जौनपुर की रहने वाली थी महिला आरक्षी शांति यादव, घरवालों को दी गई सूचना, नहीं पता चला आत्महत्या का कारण, मौत की वजह सामने आएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से।

अयोध्या।

मूंछ और शिखा उखाड़ने के प्रयास का मामला पकड़ रहा तूल, पुलिसिया उत्पीड़न के शिकार भोलानाथ के गांव पहुंचे पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी,पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी को देखते ही पीड़ित भोलानाथ पांडे फफक कर रो पड़े तथा रोते हुए कहा कि उनकी इज्जत को पुलिस वालों ने मिट्टी में मिला दिया। पूर्व विधायक ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि उच्चाधिकारियों से मिलकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराएंगे और दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई होंगी। 30अप्रैल/1मई की रात कुमारगंज थाने में तैनात दरोगा अशोक कुमार, नीरज चौरसिया, हर्ष नारायण तिवारी, सिपाही विकास गए थे दविश में। एसएसपी ने शुक्रवार को हर्ष नारायण तिवारी व अशोक कुमार को किया था लाइन हाजिर। पीड़ित परिवार कार्रवाई से नहीं है संतुष्ट। कुमारगंज थाना क्षेत्र के सरूरपुर मजरे रघुवर पांडे का पुरवा गांव का है पूरा मामला।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.