अब्दुल जब्बार
अयोध्या17जुलाई25*मेगा हेल्थ कैंप व नियमित टीकाकरण का किया गया आयोजन
भेलसर(अयोध्या)मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार बनियान के मार्गदर्शन में ब्लॉक रुदौली में मेगा हेल्थ कैंप एवं रूदौली कस्बे में नियमित टीकाकरण का आयोजन किया गया।
मेगा हेल्थ कैंप के मुख्य रूप से आए हुए 228 लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन किया गया। एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत एन सी डी स्क्रीनिंग कैंप, मलेरिया जांच, लैब जांच, आयुष्मान्य भारत के अंतर्गत 42 बुजुर्गों के कार्ड बनाए गए।इसके अलावा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवं टेली मानस के टोल फ्री नो 14416 पर कॉल करने पर किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या का निदान संभव है। कॉल निःशुल्क तथा कॉलर को गोपनीयता बनी रहती है। आरबीएसके टीम द्वारा 56 आए हुए रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सक्रिय क्षय रोगी अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया। गर्भवती महिलाओं की जांच एवं परिवार नियोजन के महत्व के में बारे बताया गया। साथ ही जनरल ओ पी डी की गई।बच्चों एवं वयस्क का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया साथ ही संबंधित रोगियों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 254 बच्चो को टीकाकरण किया गया।इस मेगा हेल्थ कैंप में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के गुप्ता, प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ पी सी भारती, डिप्टी सीएमओ डॉ संदीप शुक्ला, डिप्टी सीएमओ डॉ दीपक पांडे, डिप्टी सीएमओ डॉ वेद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ मनीष राय, डी एचईआईओ डी पी सिंह,सुशील वर्मा, सतीश वर्मा, यूनिसेफ के प्रतिनिधि हवलदार सिंह , जेएसआई अनुराग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली से अधीक्षक डॉ अर्पणा कोहली, एआरओ सतीश,आशुतोष सिंह, विकास यादव एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
कन्नौज8अगस्त25*गौ वध के अभियोग में वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
प्रतापगढ़:08अगस्त25* स्कूल की छात्राओं ने पुलिस वालों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन …
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….