अयोध्या16जून24*लोकप्रिय दरोगा शेषनाथ सिंह ने सम्भाला सत्तीचौरा पुलिस चौकी की कमान*
सोहावल- अयोध्या से बासुदेव यादव की रिपोर्ट
रौनाही थाना सत्तीचौरा चौकी को एक पखवाडे के बाद चौकी इंचार्ज मिला। थाना पटरंगा मे तैनात एसआई शेषनाथ सिंह ने चार्ज संभालते ही पुलिस कर्मियो के साथ बैठक करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था तथा आने वाले पीडितो के प्रति किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।बीट पर तैनात कर्मियो से सुरक्षा व्यवस्था मे किसी भी प्रकार की हीला हवाली नही करने का सख्त की सलाह दी।पीडितो को बैठने तथा पानी पीने की व्यवस्था तथा परेशानियों की सुनवाई कर निष्पक्ष कार्यवाही कर न्याय दिलाने मे सहयोगियो को तत्पर्य रहने का कडा निर्देश दिया। इस चौकी का प्रभार संभालते ही बडागांव बाजार हाजीपुर लोहिया पुल क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को खंगाला। उन्होंने संभ्रांत नागरिकों से अपील किया कि आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक बनाएं। एक दूसरे की भावनाओं का कद्र करें।
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *नगर विधायक ने स्कूल चलो अभियान को झंडी दिखा कर किया शुभारम्भ*
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*