अयोध्या15अगस्त24*रामनगरी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसएचओ देवेंद्र पांडेय ने दी बंदर को सलामी, समाज को दिया संदेश*
अयोध्या: राम नगरी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक अनोखा दृश्य सामने आया थाना राम जन्म भूमि के प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने अपनी कुर्सी पर बंदर को बैठा कर दी सलामी, स्वतंत्रता दिवस के इस ख़ास मौके पर समाज को संदेश दिया कि जितनी स्वतंत्रता से भारत के नागरिक रहते हैं उनता ही हक इस देश में रह रहे जीवों का भी है हम भारत जैसे देश में रह रहे जीवों का सम्मन और रक्षा करनी चाहिए बता दे ये कोई नई वाक्या नहीं है थाना रामजनभूमि का कार्यभार संभाल रहे देवेंद्र पांडेय के पास इससे पहले भी इसी तरह बंदर आते रहते थे और बिना किसी प्रकार का नुकसान किए कुछ देर बाद चले जाते है यह अयोध्या जिले में एक चर्चा का विषय बना हुआ। इस बार देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थाना राम जन्म भूमि के प्रभारी देवेंद्र पांडेय के तरफ़ से क्षेत्र वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*