अयोध्या14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[14/03, 6:31 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: बड़ी खबर
चार लोगो की मौत,
अयोध्या।
होली के दिन बड़ी सड़क दुर्घटना, सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, होली खेलकर घर लौट रहे थे बाइक सवार चार युवक,जाते समय बाइक सवार चारों युवक सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टकराये, टकराने के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, बाइक सवार चार युवकों की मौत, थाना हैदरगंज के पारारामपुर गांव के पास हुआ हादसा।
[14/03, 7:14 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *ब्रेकिंग न्यूज़*
सुल्तानपुर- दो सड़क हादसे,एक की मौत,पांच गंभीर रूप से घायल।जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पहली घटना हलियापुर-कुड़वार रोड के सहजौरा,मजरे अलियाबाद के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में सुरेश (45) पुत्र पथरू, निवासी गौरा बरामऊ की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल।दूसरी घटना हलियापुर-कुड़वार रोड पर पांचोपीरन के पास नशे में धुत दो बाइक सवारों की भिड़ंत में चार युवक गंभीर रूप से घायल।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बल्दीराय में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस जांच में जुटी,परिजनों में मचा कोहराम।
[14/03, 7:14 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ✍️
*बीकापुर chc में डॉक्टर से बदतमीजी करने पर प्रधान को ले गई पुलिस*
अयोध्या।
बीकापुर chc में शराब पीकर chc में आए एक प्रधान के हंगामा करने और एक चिकित्सक से उलझने में सूचना मिलने पर बीकापुर पुलिस मौके पर पहुंच कर प्रधान सहित उनके समर्थकों को पीट कर टांग ले गई। बीकापुर सर्किल में होली छिटपुट घटनाओं के बाद शांति पूर्वक संपन्न। दोपहर बाद 2 बजे जुम्मे की नमाज भी शांति सौहार्द के साथ संपन्न।
[14/03, 7:34 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
फ्री राशन के लिए KYC अनिवार्य, 31 मई तक बढ़ी तारीख
सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए KYC कराने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 मई कर दी है। सभी लाभार्थियों को अपने कार्ड से जुड़ी हर यूनिट व सदस्य की KYC कराना अनिवार्य होगा। कोटेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस प्रक्रिया को जल्द पूरा कराएं।
आयुष्मान भारत योजना की सीमा बढ़कर ₹10 लाख हो सकती है!
सरकार आयुष्मान भारत योजना की स्वास्थ्य बीमा राशि ₹10 लाख तक बढ़ाने पर विचार कर रही है। संसदीय समिति ने इस पर सिफारिश दी है, हालांकि अभी आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है।
[14/03, 7:35 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राम नगरी अयोध्या में भी कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई जुम्मे की नमाज, हिंदू समुदाय द्वारा होली का रंग खेलने के बाद जनपद के मस्जिदों में रोजेदारों ने पढ़ी जुम्मे की नमाज, रोजेदार शादाब अहमद का बयान, इंतजामिया का ऐलान था 2:00 बजे की बाद पढ़ी जाएगी नमाज ,सभी मस्जिदों में सकुशल संपन्न हुई नमाज, नमाज के समय देश में अमन चैन की मांगी गई दुआ।
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….