अब्दुल जब्बार
अयोध्या14फरवरी24*16 फ़रवरी को भारत बंद तहसीलवार लागू किया जाएगा ………भरतीय किसान यूनियन
भेलसर(अयोध्या)संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन के आवाहन 16 फ़रवरी भारत बंद तहसीलवार लागू किया जाएगा और किसान कृषि कार्य नहीं करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानून बनाने,कृषि योग्य भूमियों का अधिग्रहण न करने और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 लागू करने,गन्ना मूल्य का डिजिटल भुगतान करने,किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लेने,छूट्टा जानवरों से खेती को बचाने,सिंचाई हेतु फ्री बिजली देने आदि किसान समस्याओं के समाधान को लेकर 16 फरवरी 2024 को भारत बंद का आवाहन संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन के द्वारा किया गया है जिसका अनुपालन किसान कृषि कार्य बंद करके तथा भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी तहसीलवार भारत बंद का अनुपालन करायेंगे।
रुदौली तहसील में जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे,तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडे,भोला सिंह टाइगर,राजकुमार यादव,रामचंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में रुदौली बाजार बंद करायेंगेभारत बन्द के दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता/ पदाधिकारी व किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों से बाजार बंद करने का अनुरोध करेंगे।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन