अयोध्या14जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खास खबरें
[14/06, 12:32 am] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या। नयाघाट चौकी क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब बेच रहा एक युवक को पुलिस ने पकड़ा, अयोध्या कोतवाली लाकर कर रही है गहन पूछताछ। बताते चले कि इससे पूर्व होली के एक दिन पहले नयाघाट पीएनबी बैंक के निकट किराने की दुकान में अवैध शराब बेच रहे एक व्यक्ति को भी नगर निगम के परिवर्तन दल ने पकड़ा था और पुलिस के हवाले माल के साथ किया था। ज्ञात हो की अयोध्या ड्राई जोन क्षेत्र है। यहां पर शराब, अफीम, भांग, गांजा, मादक द्रव्य, मांस मछली की बिक्री प्रतिबंधित है। बावजूद इसके कुछ लोग चुपके चोरी बेचते हैं ?
[14/06, 12:57 am] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या। पंजाब से अयोध्या दर्शन को आए एक युवक की आज शाम 5 बजे संत तुलसीदास घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान डूबने से हुई मौत, उसके परिजनों ने अयोध्या कोतवाली में लिखित इसकी शिकायत दी है। अयोध्या पुलिस ने कहा है जांच की जा रही है।
[14/06, 7:35 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *अपडेट कराएं खाता, भेजी जाएगी पेंशन*
निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को पेशंन का भुगतान आधार बेस्ड प्रणाली के तहत किया जाएगा। इसके लिए बैंक खातों में आधार लिंक होना जरूरी है। जिला प्रोबेशन कार्यालय के अनुसार जिन लाभार्थियों के बैंक खातों में आधार लिंक अपडेट नहीं हैं। वह सभी लाभार्थी जल्द से जल्द अपने बैंक खाते में आधार लिंक कराएं। जिससे इस वित्तीय साल की पहली तिमाही की किस्त सभी लाभार्थियों को मिल सके।
[14/06, 7:35 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *सिपाही और उसके परिवार के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट*
अयोध्या कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर डेरा बीबी स्थित सिपाही के किराए के कमरे में फंदे से लटकी मिली उसकी पत्नी के मामले में सिपाही समेत परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या रिपोर्ट दर्ज की है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा के बाद तीन डाक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया है। मामले में पहले भी दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कोतवाली में तैनात सिपाही प्रशांत अवस्थी बुधवार को दोपहर क्षेत्र के बूथ नंबर चार की ड्यूटी से वापस मीरापुर डेरा बीबी स्थित अपने किराए के आवास पहुंचा तो पत्नी भूमि अवस्थी (21) पंखे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी मिली। अयोध्या पहुंचे मृतका के पिता वैष्णवी दीक्षित निवासी बनारसी कोतवाली नगर जिला औरैया ने सिपाही प्रशांत अवस्थी, उसके पिता त्रिपुरेश अवस्थी, माता कुसुमलता, बहन नेहा शुक्ल, बहनोई अम्न शुक्ल निवासीगण रामकुमार भारती महविद्यालय के सामने मोहल्ला चमनगंज थाना फफूंद जिला औरैया तथा लल्ला तिवारी निवासी फतेहपुर करम जिला औरैया के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहकीकात की जा रही है, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
[14/06, 7:36 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *सड़क के एक लेन पर बंद रहेगा यातायात*
फैजाबाद- इलाहाबाद मार्ग (आबकारी गोदाम से नाका चुंगी चौराहा तक) के दो लेन में सड़क का चौड़ीकरण और विस्तारीकरण का कार्य कराया जा रहा है। अब इस सड़क पर गहरे नाले की खुदाई कराया जाना शुरू किया गया है। इसको लेकर एक लेन पर यातायात बंद कर दिया गया। जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। यह जानकारी अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग कार्यालय ने दी।
[14/06, 7:36 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *शयन आरती का फर्जी पास बनाकर वसूली में एक गिरफ्तार*
रामजन्मभूमि मंदिर में फर्जी आरती पास के नाम पर रकम हड़पने के एक और मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्षितिज टंडन, अमन गांधी व दीपक भास्कर ने माध्यम से रामलला के शयन आरती का पास हासिल किया था। जिसके एकज में उनसे 2700 रूपये लिए गए थे। नौ जून की रात 9:45 बजे सुरक्षा कर्मियों की ओर से जाँच और स्कैनिंग में पास फर्जी मिला था। जिसके बाद थाना रामजन्मभूमि पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी। दर्ज रिपोर्ट की विवेचना में जुटी पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में संदीप पांडेय को गिरफ्तार किया है। रामजन्मभूमि के प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने बताया कि पीड़ितों को पास की पीडीएफ उपलब्ध कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया है।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):