ब्रेकिंग
अयोध्या13दिसम्बर24*ब्रह्म बाबा स्थल को लेकर दो समितियो का विवाद गहराया,
ब्रम्ह बाबा मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष रामदास व पुजारी अनिल दास व कई लोगों ने एसडीएम सदर को दिया ज्ञापन, पौराणिक स्थल ब्रम्ह बाबा के पुजारी अनिल दास को नियुक्त करने व अवैध ट्रस्ट को हटाने की मांग, ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष यादव पर लगाए गंभीर आरोप, ट्रस्ट बनाकर कब्जा कर रहे संतोष यादव, संतोष यादव पर पुजारी अनिल यादव को निकालने का आरोप, संतोष यादव के मुताबिक पुजारी अनिल यादव सिद्धार्थनगर का हिस्ट्रीसीटर, नहीं करवा रहा है पुलिस वेरिफिकेशन, पुलिस वेरिफिकेशन के लिए मांगा गया था आधार कार्ड, पिछले कई महीने से नहीं दे पा रहा है आधार कार्ड जिसके कारण पुजारी का नहीं हो रहा है सत्यापन,समिति का अध्यक्ष रामदास ब्रह्मा बाबा स्थल की जमीन पर होटल बनाकर कर रहा था जमीन कब्जा, कार्य रोकने के बाद बनाई समिति, कोतवाली नगर के पूरे हुसैन खां प्रयागराज हाईवे पर है ब्रम्ह बाबा स्थल, संतोष यादव के ट्रस्ट पर ब्रम्ह बाबा मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष रामदास ने कोर्ट में किया है मुकदमा।
More Stories
मथुरा30जुलाई25*जनपद में भारतीय किसान यूनियन हरियाणा (चौधरी घासीराम नैन) धमाकेदार आगाज।
पूर्णिया बिहार 30 जुलाई 25 *पूर्णिया में बाल दुर्व्यापार के खिलाफ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
कौशाम्बी30जुलाई25*जिलाधिकारी ने महेश कुमार गौतम को किया सम्मानित*