अयोध्या13जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[13/06, 11:29 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *UP पुलिस में आउटसोर्सिंग के अग्निवीर से भर्ती का मामला -*
आउटसोर्सिंग से भर्ती के आधिकारिक पत्र पर मचा बवाल।
डीजीपी मुख्यालय की तरफ से जारी किया गया सर्कुलर।
सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन को सर्कुलर जारी।
IG रेंज और पुलिस अधीक्षकों को भी सर्कुलर जारी हुआ।
देर रात त्रुटिवश सर्कुलर जारी होने पर दी गई सफाई।
त्रुटिवश ये सर्कुलर जारी हुआ जिसे निरस्त किया गया।
सूत्रों के अनुसार डीजीपी को एक्शन लेना चाहिए।
युवाओं के बीच भारी असंतोष पैदा कर दिया गया।
*सूत्रों के मुताबिक डीजीपी हेडक्वार्टर से सीएम बेहद नाराज।*
*नाराजगी की गाज जल्दी ही एक बड़े अफसर पर गिरेगी !!*
[13/06, 11:33 am] Basudev Yadaw Ayodhya: *फंदे से लटका मिला सिपाही की पत्नी का शव*
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के मीरापुर डेराबीबी में किराये के मकान में रह रही सिपाही की नवविवाहिता पत्नी का शव बुधवार को कमरे में फंदे से लटका मिला है। औरैया निवासी प्रशांत अवस्थी कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के बूथ नंबर चार पर बुधवार की सुबह 10 बजे ड्यूटी के लिए निकले थे। किराये के मकान में उनकी पत्नी भूमि अवस्थी (21) मौजूद थीं। दोपहर 12 बजे सिपाही घर पहुंचा तो उसका शव फंदे से लटका मिला। मृतका के परिजनों ने सिपाही पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची कोतवाली अयोध्या पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और मृतका के मायके वालों को जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी में कहासुनी होने की जानकारी मिली है। मायके पक्ष के लोगों को बुलाया गया है। उनके पहुंचने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
[13/06, 11:33 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
खेत की जुताई को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो में असलहा लहराते हुए देखा गया युवक, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, एक पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ व दूसरे पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मारपीट का मुकदमा, कोतवाली रुदौली कैथी माझा गांव का मामला।
[13/06, 12:28 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: DGP प्रशांत कुमार का बयान-
सोशल मीडिया में पुलिस विभाग में आउटसोर्सिंग के संबंध में एक पत्र प्रसारित हो रहा है के संबंध में अवगत कराना है कि यह पत्र त्रुटिवश जारी हो गया है, पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग की वयवस्था पूर्व से चल रही है, इसी के संबंध में पत्र जारी किया जाना था जो कि त्रुटिवश मिनिस्टीरियल स्टाफ के लिए जारी हो गया है, ऐसा कोई प्रस्ताव पुलिस विभाग और शासन स्तर पर विचाराधीन नहीं है। यह पत्र गलत जारी हो गया है जिसे निरस्त कर दिया गया है।
[13/06, 12:29 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: NEET रिजल्ट विवाद पर SC का बड़ा फैसला.. ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों की फिर परीक्षा होगी
1563 छात्रों की 23 जून को परीक्षा होगी- सुप्रीम कोर्ट

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..