August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या11सितम्बर*दूसरे दिन वालीबॉल प्रतियोगिता का हुवा भव्य उद्घाटन

अयोध्या11सितम्बर*दूसरे दिन वालीबॉल प्रतियोगिता का हुवा भव्य उद्घाटन

अयोध्या11सितम्बर*दूसरे दिन वालीबॉल प्रतियोगिता का हुवा भव्य उद्घाटन

फ़ोटो

अयोध्या। जिला वॉलीबाल संघ अयोध्या की ओर से सरोजनी देवी स्मारक राज्य स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट(महिला व पुरूष वर्ग) का भव्य उद्घाटन “श्याम क्लब, अशर्फी भवन अयोध्या” के ऐतिहासिक मैदान पर हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप अशर्फी भवन के पूज्य महाराज जी जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज,पूर्व जिला पंचायत सदस्य करुणाकर पांडे जी, अयोध्या के क्षेत्राधिकारी श्री राकेश कुमार राय जी,भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र श्री अनुज कटियार जी (रिंकू भैया), थाना राम जन्मभूमि के एस एच ओ केके यादव साहब ,अधिवक्ता अभय सिंह जी और अयोध्याधाम के परम पूज्य संत महंत व वरिष्ठ जनों का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ। जो मैदान विगत 40 वर्षों से कुश्ती और वॉलीबाल में जिले का नाम रोशन किये हुए है । बहुत ही कीमती समय निकालकर कार्यक्रम में आए हुए सभी मुख्य अतिथियों व परम पूज्य संत महंत दर्शक लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार।
आप सभी का श्याम क्लब परिवार आजीवन ऋणी रहेगा।
संरक्षक- पार्षद बाबा घनश्यामदास जी पहलवान
सचिव – श्री रमेश कुमार ठेकेदार जी एवम समस्त श्याम क्लब खिलाड़ी परिवार मित्रगण आदि।
???वासुदेव यादव???
आपका
प्रियेशदास, श्याम क्लब अयोध्या।

Taza Khabar