July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या09मई24इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व विधायक ने झोकी ताकत

अयोध्या09मई24इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व विधायक ने झोकी ताकत

अब्दुल जब्बार

अयोध्या09मई24इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व विधायक ने झोकी ताकत

डोर टू डोर कर रहे जनसंपर्क

भेलसर(अयोध्या)पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में प्रतिदिन दर्जनों गांव में जनसंपर्क के माध्यम से चौपाल लगा कर लोगों से अवधेश प्रसाद के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।
गुरुवार को मझौटी , सहजना,गढ़ी, ओहरा मऊ, रसूल पूर, बठौली, पारा हाजी पूर,ढेमा,परौली में रुश्दी मियां ने पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात खान ,पूर्व ब्लाक प्रमुख रुदौली मुनव्वर अली, विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाला यादव,ब्लाक अध्यक्ष विंध्या सिंह, शाह मसूद हयात गजाली व गुल्लू सिंह आदि के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया।सूत्रों की मानें तो रुश्दी मियां की घर वापसी ने सपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा पैदा कर दी है यही कारण है की क्षेत्र में जहां जहां भी सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद जा रहे हैं काफी जनसमर्थन मिल रहा है। रुदौली विधान सभा क्षेत्र में मिल रहे अपार जनसमर्थन से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.