अब्दुल जब्बार
अयोध्या09मई24इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व विधायक ने झोकी ताकत
डोर टू डोर कर रहे जनसंपर्क
भेलसर(अयोध्या)पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में प्रतिदिन दर्जनों गांव में जनसंपर्क के माध्यम से चौपाल लगा कर लोगों से अवधेश प्रसाद के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।
गुरुवार को मझौटी , सहजना,गढ़ी, ओहरा मऊ, रसूल पूर, बठौली, पारा हाजी पूर,ढेमा,परौली में रुश्दी मियां ने पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात खान ,पूर्व ब्लाक प्रमुख रुदौली मुनव्वर अली, विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाला यादव,ब्लाक अध्यक्ष विंध्या सिंह, शाह मसूद हयात गजाली व गुल्लू सिंह आदि के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया।सूत्रों की मानें तो रुश्दी मियां की घर वापसी ने सपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा पैदा कर दी है यही कारण है की क्षेत्र में जहां जहां भी सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद जा रहे हैं काफी जनसमर्थन मिल रहा है। रुदौली विधान सभा क्षेत्र में मिल रहे अपार जनसमर्थन से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें