*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
अयोध्या09दिसम्बर23*न्यायालय के आदेश पर 25 लाख की शराब नायब तहसीलदार व सीओ की मौजूदगी में की गई नष्ट*
भेलसर(अयोध्या)न्यायालय के आदेश पर शनिवार को पटरंगा थाने के माल खाने में रखी लगभग 25 लाख की अवैध शराब को नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी व थाना प्रभारी ओमप्रकाश की मौजूदगी में नष्ट कराई गई।
बताते चलें कि वर्ष 2021 में पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग रानीमऊ चौराहा पर चेकिंग दौरान 188 पेटी 8322 शीशी जिसकी अनुमति कीमत लगभग 25 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई थी।जिस पर आबकारी विभाग द्वारा सम्बंधित पर मुकदमा दर्ज कराकर अवैध शराब को सीज करा दिया था।वर्ष 2022 में प्रभारी निरीक्षक द्वारा न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर मालखाने में अनावश्यक पड़ी शराब को नष्ट कराने का अनुरोध किया था।जिस पर न्यायालय ने शराब को नष्ट करने का आदेश दिया था।
इस संबंध में पटरंगा थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रुदौली नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव व सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी की मौजूदगी में वीडियो ग्राफी के साथ रोलर से कुचलवाकर सभी 8322 शीशी शराब को नष्ट करवा दिया गया है।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें