May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या09दिसम्बर23*अध्यक्ष द्वारा बुलाई गयी आपातकाल बोर्ड मीटिंग मे बिना कोरम पूरा हुए प्रस्ताव पास करने का सभासदों ने लगाया आरोप

अयोध्या09दिसम्बर23*अध्यक्ष द्वारा बुलाई गयी आपातकाल बोर्ड मीटिंग मे बिना कोरम पूरा हुए प्रस्ताव पास करने का सभासदों ने लगाया आरोप

अब्दुल जब्बार

अयोध्या09दिसम्बर23*अध्यक्ष द्वारा बुलाई गयी आपातकाल बोर्ड मीटिंग मे बिना कोरम पूरा हुए प्रस्ताव पास करने का सभासदों ने लगाया आरोप

भेलसर(अयोध्या)अध्यक्ष द्वारा बुलाई गयी आपातकाल बोर्ड मीटिंग मे बिना कोरम पूरा हुए प्रस्ताव पास करने का सभासदों ने आरोप लगाया है।
नगर पालिका परिषद रुदौली बढ़ते शीत लहर व समस्याओं के निराकरण के लिए अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी को सभासदो द्वारा पत्र लिख कर मीटिंग बुलाने आग्रह किया।सभासदों का आरोप है कि शुक्रवार को अध्यक्ष द्वारा आपातकाल मीटिंग बुलाई गयी जिसमे 9 सभासद सदस्य मौजूद थे उसके बावजूद अध्यक्ष द्वारा 3000 कुंतल लकड़ी का प्रस्ताव पारित करवाया जो की संवैधानिक नहीं है।बोर्ड मे किसी भी प्रस्ताव को पास करने के लिए लिए एक तिहायी बहुमत होना आवश्यक होता है जिसमे 13 सभासद होना आवश्यक होता है। भाजपा सभासदो ने बताया कि गुरु ब्रम्हानन्द वार्ड मे प्रधान मंत्री आवास के भूमि पूजा के कार्यक्रम मे होने की वजह से देरी होने के कारण जैसे ही मीटिंग हाल सभासद गण पहुचे उससे पहले अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षर रजिस्टर सीन कर दिया और तानाशाही रवैया अपनाते हुए सभासदो से बोले अब हस्ताक्षर नहीं होगा।पूर्व मे अधिशाषी अधिकारी द्वारा अध्यक्ष की अमर्यादित व्यवहार की शिकायत की जा चुकी है।17 सभाशदो ने असँवैधानिक तरीके से शुक्रवार को हुई मीटिंग व प्रस्ताव को अधिशाषी अधिकारी सुरेश मौर्य से निरस्त करने की मांग की है।
सभासदो का कहना है कि कम्बल का प्रस्ताव सितम्बर माह की बैठक मे ही कर दिया गया परन्तु अभी तक उसका टेंडर नहीं किया गया आज आपातकाल बैठक बुलाकर बिना कोरम पूरा हुए बैठक मे प्रस्ताव पारित करना वैधानिक नहीं है।यदि मीटिंग को निरस्त नहीं किया गया तो जिलाधिकारी को अवगत कराया जायेगा।सभासदों का कहना है कि पिछले माह बैठक न होने के कारण तमाम जन समस्या उत्पन्न है इसलिय बोर्ड मीटिंग बुलाई जाए जिससे 25 वार्डो मे उत्पन्न जानसमस्याओ का निराकरण किया जा सके।17 सभासदगण में ज्ञान प्रकाश मिश्रा,कुलदीप सोनकर,आशीष कैलाश वैश्य,मुमताज़,राम राज लोधी,गुफरान,मोहम्मद सफाद,उमाशंकर कसौधन,महेश कश्यप,लाल चद्र लोधी,सुनीता देवी,रामरुप,संतोष कुमारी,मनराजी,जगपता,तहरुलनिशा,उवैश मुन्ना आदि शामिल रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.