अयोध्या09जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
*अयोध्या।*
*सड़क के किनारे झाड़ियो में महिला के प्रसव का मामला।*
सीएमओ डॉक्टर सुशील कुमार बनियान ने मामले को लिया संज्ञान में।रुदौली की सीएचसी की डॉक्टर अंजु जयसवाल को हटाया।डा० अंजू जयसवाल को भेजा गया सीएचसी मवई।सीएचसी मवई की डॉक्टर रीना मिश्रा को भेजा गया सीएचसी रुदौली।डॉक्टर अंजु जयसवाल ने एनीमिया बताकर मरीज को किया था रेफर।रास्ते में ही स्थानीय महिलाओं ने सड़क के किनारे झाड़ी के पास कराया था सुरक्षित प्रसव।सीएमओ डॉक्टर सुशील कुमार बनियान ने डॉक्टर अंजु जयसवाल के खिलाफ दिए जांच आदेश।
[6/8, 2:13 PM] +91 94155 29848: ✍️
*मास्क व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें और हो सके तो उचित दूरी बनाए रखें*
अयोध्या।
कोरोना को लेकर अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग।
9 जून सोमवार से जनपद में शुरू होंगे कोविड के एंटीजन टेस्ट।
राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन, अयोध्या धाम बस स्टेशन, अयोध्या कैंट बस स्टेशन पर होंगे एंटीजन टेस्ट।
इसके अलावा जनपद के सभी सीएचसी पर भी दो शिफ्ट में होंगे एंटीजन टेस्ट।
सीएमओ डॉ सुशील कुमार बनियान का बयान…
जनपद में 24 सीसीएचसी, दो बस स्टैंड, दो रेलवे स्टेशन, एक एयरपोर्ट इसके साथ ही राम मंदिर व हनुमानगढ़ी पर भी श्रद्धालुओं के किए जाएंगे कॉविड टेस्ट।
सीएमओ ने की अपील। कोविड के केस रामनगरी अयोध्या में नहीं है लेकिन कहीं भी कहीं से आ सकता है इसके लिए पहले से ही सावधानी बरतनी चाहिए।
मास्क लगाएं व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें और हो सके तो उचित दूरी बनाए रखें।
[6/8, 2:26 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
चाट खाने के बाद पैसे मांगने पर ठेले वाले पर नशे बाज तीन दबंगों ने चाकू से किया हमला। ठेला संचालक आशीष की हालत गंभीर। सीएचसी रूदौली से जिला अस्पताल रिफर। कल देर शाम का मामला। रूदौली कोतवाली के नयागंज क्षेत्र का मामला। तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार।
[6/8, 2:35 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
कल देर रात से आधे अयोध्या धाम में बिजली गुल। गर्मी में लोग हुए परेशान। अयोध्या धाम के जलवानपुरा छोटी देवकाली निर्मोचन घाट दांती धवन कुंड समेत कई मोहल्ले में कल देर रात से नहीं आ रही बिजली। जिम्मेदारों के नहीं उठ रहे फोन।
[6/8, 2:37 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग अयोध्या
चाट के पैसे मांगना पड़ा महंगा, ठेले वाले पर चाकू से हमला
नशे में धुत तीन दबंगों ने चाकू से किया हमला
घायल ठेला संचालक आशीष की हालत गंभीर
सीएचसी रुदौली से जिला अस्पताल किया गया रेफर
मामला रुदौली कोतवाली क्षेत्र के नयागंज का
घटना कल देर शाम की, इलाके में फैली सनसनी
पुलिस ने तीन आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा
एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
[6/8, 2:38 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग अयोध्या
रुदौली विधायक रामचंद्र यादव आज करेंगे जनसुनवाई
सुबह 10 बजे से डाक बंगला रुदौली में लगेगा जनता दर्शन
देवतुल्य जनता की समस्याओं का मौके पर होगा निस्तारण
आमजन अपनी शिकायतें और मांगें सीधे विधायक को सौंप सकेंगे
जनसमस्याओं के समाधान हेतु विधायक ने जताई प्रतिबद्धता
पूर्व में भी जनता दर्शन से कई मामलों का हुआ समाधान
रुदौली क्षेत्रवासियों में जनसुनवाई को लेकर दिखा उत्साह
[6/8, 2:40 PM] +91 94155 29848: बिग ब्रेकिंग अयोध्या
(लालू भाई कनपुरिया द्वारा आयोजित भव्य* *आइसक्रीम भंडारे में उमड़ा लोगों का जनसैलाब*
अयोध्या जिले के रूदौली कस्बे में शनिवार को एक अनूठा और आकर्षक आयोजन देखने को मिला, जब सामाजिक कार्यकर्ता लालू भाई कनपुरिया द्वारा बड़े मंगलवार के पहले शनिवार को एक भव्य आइसक्रीम भंडारे का आयोजन किया गया । सबसे पहले सुंदर कांड का पाठ एवं हनुमान जी का पूजन हुआ। इसके साथ साथ पूड़ी सब्जी बूंदी एवं पना के रूप में प्रसाद भोज आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और चिलचिलाती गर्मी में ठंडी मिठास और प्रसाद का आनंद उठाया।
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक लालू भाई कनपुरिया ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ आइसक्रीम बांटना नहीं, बल्कि समाज में एकता और खुशियों का संदेश फैलाना है। इस प्रकार के आयोजन के साथ साथ समाज में बेटियों के विवाह में योगदान एवं ठंडी में जरूरत मंद लोगों को कंबल वितरण व आवश्यक सामाग्री वितरित की जाती है आने वाले समय में ऐसे और भी आयोजन किए जाएंगे।”
स्थानीय लोगों और युवाओं ने भी इस पहल की सराहना की और लालू भाई के हनुमान भक्ति को जनसेवा के लिए प्रेरणास्पद बताया ।
इस अवसर पर विमलेश शुक्ला,आशीष शर्मा सभासद, अमरीश शुक्ला,भरत राम तिवारी,राहुल विश्वकर्मा, प्रदीप मिश्रा एवं हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।
[6/8, 2:46 PM] +91 94155 29848: *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कल तहसील बीकापुर में संपूर्ण समाधान दिवस का होगा आयोजन*
अयोध्या l जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार माह के प्रथम शनिवार 07 जून को ईद-उल-अजहा (बकरीद) एवं 08 जून 2025 को रविवार के कारण कल दिनांक 09 जून 2025 (सोमवार) को जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में प्रातः 10:00 बजे से तहसील बीकापुर में तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तहसील सोहावल में, मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा तहसील मिल्कीपुर में, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा तहसील रूदौली में एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे व आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा।
——————-
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*