January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या08मार्च24*खड़े कंटेनर में पीछे से घुसी पिकप पिकप चालक व एक यात्री की मौत

अयोध्या08मार्च24*खड़े कंटेनर में पीछे से घुसी पिकप पिकप चालक व एक यात्री की मौत

अब्दुल जब्बार

अयोध्या08मार्च24*खड़े कंटेनर में पीछे से घुसी पिकप पिकप चालक व एक यात्री की मौत

कोतवाली रुदौली के सरांयपीर गांव के सामने हुई दुर्घटना

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली की भेलसर पुलिस चौकी क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम सरायपीर गांव के सामने बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खराब खड़े कंटेनर में पीछे से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें पिकप के परखचे उड़ गए।पिकप में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों ने घटना की सूचना रूदौली पुलिस को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष कुमार चतुर्वेदी तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।चौकी प्रभारी ने सबसे पहले पिकअप में फंसे दोनों घायलों को ग्रामीणों की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और तत्काल एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल अयोध्या में भर्ती कराया।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई।पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप व ट्रक कंटेनर को खिंचवाकर राजमार्ग से किनारे कराया और आवागमन को शुचारू रूप से बहाल कराया।
बीती रात लगभग साढ़े 11 बजे एक कंटेनर जो लखनऊ की ओर से सामान लेकर अयोध्या की ओर जा रहा था।जैसे ही सरायपीर गांव के सामने पहुच रहा था कि तभी उसमें कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण चालक ने वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रोक दिया।उसी के कुछ समय बाद एक पिकअप वाहन जो लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही थी अचानक अनियंत्रित होकर पहले खड़े कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें पिकअप में सवार यात्री संतोष गुप्ता पुत्र गया प्रसाद गुप्ता 34 वर्ष निवासी बुखार रोड मोलाइन पार न्यूबस्ती फरीदपुर बस्ती व एक अज्ञात पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया दोनो को भेलसर चौकी पुलिस ने एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल अयोध्या में भर्ती कराया।जहां पर इलाज के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई। इस सम्बन्ध में भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि बीती रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहा कंटेनर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पहले से ही खराब खड़ा था।जिसमे पीछे से अयोध्या की ओर जा रही पिकअप संख्या यूपी 14के टी 0232 पीछे से घुस गई जिसमे एक यात्री व पिकअप चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए थे दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल अयोध्या भेजा गया था जहां पर दोनों की मौत गई।उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया गया हैं और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Taza Khabar