May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर08मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कानपुर नगर08मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[08/03, 7:19 pm] +91 99560 44608: *गौतस्कर से पुलिस की हुई मुठभेड़*

*गौतस्कर ने पुलिस पर किया फायर,पुलिस की फायरिंग में गौतस्कर को लगी गोली*

*कोखराज कौशाम्बी* गौवंशों से भरे ट्रक को छोड़कर फरार होने वाले वाहन चालक की पुलिस से शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ हो गई है मुठभेड़ के दौरान गौतस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के रोही के पास शुक्रवार की सुबह गौतस्कर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है,मुठभेड़ के दौरान गौतस्कर रेहान ने पुलिस पर फायर कर दिया अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करने से बचाव करते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में गौतस्कर रेहान के पैर में गोली लगी है। और वह जमीन पर गिर पड़ा पुलिस ने उसे अपने हिरासत में ले लिया घायल गौतस्कर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कोखराज थाना क्षेत्र के चमरुपुर का रहने वाला रेहान कौशाम्बी सहित प्रदेश में कई थाने पर वांछित है। और इस पर पहले से कई गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह गौतस्कर गुरुवार को कोखराज थाना क्षेत्र में पकड़ी गई गोवंशो की ट्रक का चालक है,गुरुवार को गोवंशो की ट्रक पकड़े जाने पर ट्रक से तीन लोग फरार हुए थे,जिसमे रेहान भी शामिल था।जिसे शुक्रवार की सुबह रोही पुल के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

*
[08/03, 7:40 pm] +91 88401 88542: *जमानत पर छूटने के बाद अभियुक्त कुल्हाड़ी लेकर परिजनों पर हमला करने का कर रहा प्रयास*

*पहले भी परिजनों पर कर चुका हमला पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा*

*महगाव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के इकबाल नगर भीटी देह माफी गांव का गुड्डू पुत्र कंधई लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था जहां से उसे जमानत मिल गई है जमानत पर छूटने के बाद गुड्डू अपने भाई बुलबुल वा ज्ञानचंद और अपनी मां पर हमला करने की फिराक में कुल्हाड़ी लेकर पूरे दिन घूम रहा है परिवार के लोगों को वह लगातार धमकी दे रहा है बताया जाता है कि ज्ञान चंद्र पर पहले भी गुड्डू हमला कर चुका है जिससे ज्ञानचंद को चोट आई थी जिसकी सूचना पुलिस को देने के बाद पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया बल्कि शांति भंग की धारा में गुड्डू का चालान कर दिया था मजिस्ट्रेट से जमानत मिलने के बाद गुड्डू फिर हमला करने की योजना बना रहा है जिससे परिवार के लोग भयभीत हैं बुलबुल पुत्र कंधईलाल ने थाना पुलिस को तहरीर देकर गुड्डू पर कार्यवाही की मांग की है।

*
[08/03, 7:54 pm] +91 99191 96696: *09 व 10 मार्च 2024 को बूथ पर मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे बीएलओ*

*कौशाम्बी।* जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी राजेश कुमार राय ने जनपद के मतदाताओं से अपील किया है कि बीएलओ दिनांक 09 व 10 मार्च 2024 को बूथ पर मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे, मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने के लिए अपने बूथ पर जरूर पहुंचे। यदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो फॉर्म-06 भरकर अपना पंजीकरण अवश्य कराए।

[08/03, 8:01 pm] +91 99194 75893: *खबर कवरेज करने जा रहे पत्रकार पर गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास*

*कुछ दिन पहले सैनी कोतवाली क्षेत्र में भी एक पत्रकार पर गाड़ी चढ़ाकर उसको मौत के घाट उतार दिया गया था*

*कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर मोड़ के पास एक पत्रकार पर गाड़ी चढ़ाकर उसको मारने का प्रयास किया गया है गाड़ी छोड़कर किसी तरह पत्रकार ने भाग कर जान बचाई है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है

चरवा थाना क्षेत्र के रैया देह माफी गांव निवासी रजनीश पुत्र मिठाई लाल एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता हैं शुक्रवार की शाम लगभग 5:00 बजे वह खबर कवरेज करने बाइक से महगाव की ओर जा रहे थे इसी बीच जैसे ही वह पैगंबरपुर मोड़ के पास पहुंचे एक पिकअप वाहन ने रजनीश पर वाहन चढ़ाकर उन्हें मारने का प्रयास किया जिधर रजनीश बाइक लेकर भागते थे वाहन चालक उधर गाड़ी को घुमा कर उनकी बाइक में टक्कर मारने का प्रयास कर रहा था जब उन्हें यह आशंका हो गयी कि गाड़ी वाला उन्हें मारना चाहता था वह गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए दुर्घटना करने में असफल वाहन चालक ने राजनिसग को गाली गलौज देते हुए वाहन चालक भाग खड़ा हुआ है किसी तरह से पत्रकार की जान बची है अभी कुछ दिन पहले सैनी कोतवाली क्षेत्र में भी एक पत्रकार पर गाड़ी चढ़ाकर उसको मौत के घाट उतार दिया गया था यह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि दूसरा मामला सामने आ गया है मामले की सूचना रजनीश ने थाना पुलिस को दी है पुलिस मामले की जांच कर वाहन चालक और वाहन स्वामी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है

[08/03, 8:20 pm] +91 96485 18828: *जेल से छूटने के बाद अभियुक्त ने बालिका सहित पूरे कुनबे पर किया हमला*

*अभियुक्त का इस कदर हौसला बढ़ा हुआ है कि बालिका का परिवार दहशत के साए में जी रहा है*

*अभियुक्त और उसके परिवार के धर्मेंद्र, पिंटू, गंगा, कल्लू, गुड़िया देवी, ननकाई आदि लोगों ने किया हमला*

*चायल कौशांबी* एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के जलालपुर भरती गांव में लड़की को भगा ले जाने के मामले में जेल भेजा गया एक अभियुक्त जेल से जमानत पर छूटने के बाद आतंक अत्याचार मचाए हुए हैं पीड़ित परिवार के साथ गाली गलौज करना मारपीट करना आए दिन की बात हो गई जेल से छूटे अभियुक्त का इस कदर हौसला बढ़ा हुआ है कि बालिका का परिवार दहशत के साए में जी रहा है 7 मार्च की सुबह भी मामूली बात पर बालिका की माता के साथ गाली गलौज किया गया था उसके बाद देर रात फिर बालिका के परिवार खा पीकर सोया था इस दौरान लगभग 9:00 बजे रात में घर के भीतर घुसकर प्राण घातक हमले के साथ-साथ घर में किया लूटपाट बेटी की शादी लिए रखें सोने के समान सहित नगदी भी लूट ले गये। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों का कराया इलाज

गंभीर धाराओं में पुलिस ने जेल भेजा था अदालत से जमानत मिलने के बाद जेल से छूटने के बाद अभियुक्त और उसके परिवार के धर्मेंद्र पिंटू गंगा कल्लू गुड़िया देवी ननकई आदि लोगों ने 7 मार्च की रात्रि में पीड़ित बालिका सहित परिवार के लोगों को लाठी डंडा व लोहे का रॉड लेकर घर के भीतर घुस गए और बालिका व परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की बालिका के परिवार के लोग रोते चिल्लाते रहे लेकिन आधे घंटे से अधिक समय तक अभियुक्त परिवार के लोगों ने बालिका के परिवार के साथ उत्पात मचाया इस हमले में बालिका समेत उसकी दो बहन एक भाई माता-पिता लहूलुहान हो गए हैं घायल अवस्था में बालिका के परिवार के लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी पक्ष पर कार्रवाई नहीं हुई है।

[08/03, 9:12 pm] +91 98391 01290: *बभन पुरवा में भव्य मेले का आयोजन*

*कौशांबी* विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऊनो के मजरा बभन पुरवा में 9 एवं 10 मार्च को भव्य मेले का आयोजन किया गया है मेले का आयोजन प्राइमरी स्कूल के पास स्थित शिव मंदिर में किया जाता है जहां भजन हरि कीर्तन आदि का आयोजन भक्तों द्वारा किया गया है जहां हजारों लोग उपस्थित होते हैं मेला कमेटी ने लोगों से मेला में शामिल होने की अपील की है

[08/03, 9:29 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *चोरी के वांछित अभियुक्त को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया*

*कौशांबी* जनपद में अपराधी एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कड़ा धाम पुलिस उप निरीक्षक रणजीत सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा पंचायत भवन गिरधर पुर गड़ी में हुई चोरी से संबंधित मु0अ0स0 13/24 धारा 380/411 भादवि के प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त मोहम्मद सैफी उर्फ विरू पुत्र मोहम्मद शकील निवासी इस्लामपुर थाना कडाधाम जनपद कौशांबी को जमालपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से चोरी का 02 अदद सीसीटीवी कैमरा व 750 रुपए बरामद किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी9648709715*
[08/03, 9:30 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *बाल अपचारी को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की गई*

*कौशांबी* थाना पिपरी पुलिस उप निरीक्षक लाल साहब यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा पंजीकृत मु0अ0स0 30/24 धारा 363/366 भादवि से संबंधित बाल अपचारी को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[08/03, 9:30 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *निरोधात्मक कार्यवाही में 15 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी* जनपद में अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे क्रम में साधारण मारपीट व शांति (थाना चरवा से 03 थाना थाना संदीपन घाट से 02 थाना कोखराज से 04 थाना सैनी से 03 थाना मोहम्मदपुर पैसा से 01 थाना कड़ा धाम से 02) कुल 15 अभियुक्तों को माननीय न्यायालय किया गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार कौशांबी 9648709715*
[08/03, 9:32 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशांबी* जनपद में चलाए जा रहे यातायात से संबंधित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानो व यातायात पुलिस द्वारा नियमों का पालन न न करने वालों में के विरुद्ध सधन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो पहिया चार पहिया वाहनों को चेक किया गया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 57 वाहनों का ई चालान किया गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*

About The Author

Taza Khabar