अयोध्या07मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत6 खबरें
[07/05, 2:40 pm] +91 87380 48060: प्रेस विज्ञप्ति
अयोध्या।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दोषी पाकिस्तान के संरक्षण में पल रहे देश के दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारने के भारतीय वायुसेना के पराक्रम का वीडियो आज सोशल मीडिया पर देखने के बाद भारत से प्यार करने वालों में हर्ष की लहर है और वे भारतीय वायुसेना के शौर्य की मुक्त कंठ से सराहना कर रहे हैं।
भारतीय वायुसेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के मीडिया में अधिकारिक बयान आने के बाद देश की शान का प्रतीक तिरंगे पर गर्व करते व्यापार अधिकार मंच संयोजक सुशील जायसवाल, जिला प्रभारी कमल कौशल,महानगर प्रभारी विश्व प्रकाश “रूपन “, जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता,नगर अध्यक्ष रमेश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सोनी रामू, संगठन मंत्री प्रवीण रस्तोगी सहित व्यापारी नेताओं में मनोज अग्रवाल, विकास अग्रवाल, आकाश जायसवाल, राजकुमार मोटवानी, राजेश जायसवाल, इंदर मोटवानी, योगेन्द्र मोर्या,राजेश सागर,नीरज जायसवाल ने एक स्वर से प्रसन्नता जताते भारतीय वायुसेना की ताकत के पीछे एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों की एक जुटता को बताया है।
श्री जायसवाल ने कहा कि देश की सेनाएं सक्षम भारत की सक्षम प्रहरी बनकर तैयार हैं, जिन्हें देश के प्रधानमंत्री ने स्वयं से खुली छूट दे कर भारत की रक्षा का संकल्प सिद्ध करने हेतु जो प्रेरणा दी उसकी भी अयोध्या का नागरिक समाज अभिनंदन करता है।
उन्होंने कहा कि चुनौती जहां बाहर से है तो वहीं अंदर से भी है, अतः सजग रह कर कानून व्यवस्था को बनाए रखने में भी हम सभी को सहायक बन कर एक राष्ट्र भक्त नागरिक का कर्तव्य निभाना होगा।
कमल कौशल व विश्व प्रकाश रूपन ने कहा कि माक ड्रिल के अंदर दिये जा रहे निर्देश का हम सभी को पालन करना चाहिए।
एक दूसरे का ध्यान रखना चाहिए,सजग और सतर्क रह कर अपने कर्तव्य का पालन करना हर नागरिक को अपने बगल वाले को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
व्यापार अधिकार मंच के साथियों ने जगह जगह हाथ में तिरंगा लेकर खुशियां मनाते सेना के शौर्य की सराहना करते मोदी सरकार के नेतृत्व की भी प्रशंसा की है।
[07/05, 2:40 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जहां साधु संत व अन्य संगठन खुशियां मना रहे हैं वहीं महिलाओं में भी खुशियां देखी गई, नाका हनुमानगढ़ी के पीछे महिलाओं ने सिंदूर और तिरंगा लेकर खुशियां मनाई, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भारतीय जवानों की तारीफ की, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए, महिलाओं ने कहा पाकिस्तान क्या जाने सिंदूर की कीमत, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदूर की कीमत बता दी है, पिछली बार भी भारतीय सेन ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आज पहलगाम का बदला ले लिया, इस मौके पर लक्ष्मी सिंह, रत्ना जायसवाल, विभा सिंह, उर्मिला सिंह, अखिलेश अग्रवाल, राजकुमार पांडे, लकी पांडे,नीलम चौरसिया, कोमल मौर्य, शिवानी चौहान व पूजा रावत मौजूद रही।
More Stories
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*आज का राशिफल*16 अगस्त 2025 , शनिवार*
नई दिल्ली16अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*