अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट
अयोध्या04फरवरी24*हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन को लगी 1 किलोमीटर से भी लंबी भक्तो की लंबी लाइन
Ayodhya: सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर अयोध्या में आज दर्शन पूजन को लगा 1 किलोमीटर लंबा लाइन। हनुमानगढ़ी मंदिर से लेकर राज सदन पेट्रोल टंकी तक लगा श्रद्धालुओं का तांता। आज प्रातः काल 4:00 बजे से ही दर्शन पूजन का क्रम है जारी। बताया जा रहा है कि राम मंदिर बनने से जहां राम मंदिर में प्रतिदिन 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। तो वही देखा जाए तो लगभग इतना ही श्रद्धालु प्रतिदिन सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन कर रहे हैं। कहां जाता है कि अयोध्या में आकर सरयू नदी में स्नान के उपरांत भगवान बजरंगबली का दर्शन पूजन करने के बाद ही भगवान राम लला का दर्शन करने से जीवन धन्य हो जाता है।
इसी के चलते कई राज्यों से कई जनपदों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आजकल अयोध्या आकर दर्शन पूजन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। जगह जगह बैरी कटिंग लगाया गया है, रस्सा लगाया गया है और सभी राम भक्तों को सुगमता से दर्शन पूजन कराया जा रहा है। सभी राम भक्त राम भक्ति में लीन है और जय श्री राम का नारा लगाकर लगातार दर्शन पूजन कर रहे हैं। Visual…byte भक्तगण

More Stories
नई दिल्ली28अक्टूबर25*1 नवंबर से दिल्ली में BS4-BS5 डीजल वाली गाड़ियों के प्रवेश पर बैन*
प्रयागराज28अक्टूबर25*इलाहाबाद HC में शिक्षामित्रों के मानदेय पर सुनवाई*
लखनऊ28अक्टूबर25*छठ पूजा की व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम अधिकारी हुए सम्मानित