अयोध्या04जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
[04/01, 10:16 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
रुदौली में एसबीआई बैंक के एटीएम में लगी आग
फायर सर्विस ने बचाई स्थिति
भेलसर(अयोध्या)रुदौली नगर के एसबीआई बैंक की शाखा में स्थित एटीएम रूम में अचानक आग लग गई।घटना की सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया।
फायर सर्विस की टीम ने अपनी त्वरित कार्रवाई से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया और एटीएम मे क्षति की जानकारी नहीं है।घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
इस दौरान कोतवाल रुदौली संजय मौर्य,फायरमैन चालक चंद्र प्रकाश सिंह, सद्दाम हुसैन, फैयाज अहमद, अमित कुमार, अमित कुमार बाजपेई आदि मौजूद थे। पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
[04/01, 10:16 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
किसान यूनियन नेता ने चीनी मिल में किसानों का शोषण और सट्टानीत का उल्लंघन किए जाने का लगाया आरोप
भेलसर(अयोध्या)भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दुबे ने रौजागांव चीनी मिल में किसानों का शोषण और सट्टानीत का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत एसडीएम से की है।
भाकियू नेता ने कहा कि मिल में गन्ना ट्राली की तौल में 5 से छह कुंतल गन्ना की घटतौली की जा रही है।कहा कि सट्टा नीत में 27 कुंतल की पर्ची पर अधिकतम 15 प्रतिशत की तौल होनी चाहिए।जबकि चीनी मिल में 27 कुंतल की पर्ची पर 110 कुंतल तक गन्ने की जा रही है।63 कुंतल की पर्ची पर 120 कुंतल गन्ना तौला जा रहा है। कहा कि मिल के दबाव में धर्मकांटा भेलसर,दलसराय,मिल गेट और मवई में किसानों का गन्ना धर्म कांटे पर तौल नहीं हो पा रही है।जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने बताया कि गन्ना नीति के मुताबिक 27 कुंतल की पर्ची पर 15 प्रतिशत जायदा गन्ना तौल की जा सकती है।जबकि 63 कुंतल तौल किए जाने की शिकायतें आई है।इस संबंध में रोजगांव मिल के महाप्रबंधक गन्ना को पत्र भेज कर 27 कुंतल के सापेक्ष 63 कुंतल तौल करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।एसडीएम प्रवीण यादव ने बताया कि किसानों की धर्मकाटा पर तौल नहीं किए जाने की जानकारी कराई जा रही है।मिल में गन्ना ले जाने से पहले धर्म काटे पर गन्ना तौल कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।
More Stories
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*