[8/19, 1:52 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
बस्ती
आशिक मिज़ाज दरोगा की धुनाई।
एसआई अशोक कुमार चतुर्वेदी को ग्रामीणों ने पीटा।
दरोगा को खंभे से बांध कर जम कर पिटाई।
बीती रात आशिक मिज़ाज दरोगा को ग्रामीणों ने पकड़ा।
प्रेमिका से मिलने रात में गांव गया था अशीक मिज़ाज दरोगा।
दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
दुबौलिया थाना के ऊंची गांव की घटना।
[8/19, 1:52 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
विवादों में चल रहे मसौधा सीएचसी के अधीक्षक डॉ अबसार अंसारी हटाए गए।भेजे गए सीएचसी पूरा बाजार। सीएचसी पूरा बाजार के अधीक्षक डॉ अमित वर्मा बने मसौधा के सीएचसी अधीक्षक।राज्य महिला आयोग की सदस्य इंदिरावास सिंह व करणी सेना की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेता राज सिंह से हुई थी बदसलूकी। महिला आयोग की सदस्य ने किया था सीएचसी मसौधा का निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान हुई थी बदसलूकी।
[8/19, 5:17 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या पुलिस ने चलाया अभियान।बाल श्रम चिन्हित अभियान।थाना एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग ने चलाया जागरूकता अभियान।5 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त। लवकुश दिल्ली स्वीट हाउस नाका,राकेश व अर्जुन कृष्णा गेस्ट हाउस नया घाट, अंगद चित्रा भोजनालय श्रृंगार हाट व उमेश पाल राधे भोजनालय तुलसी उद्यान के पास से कराया गया मुक्त।
[8/19, 5:17 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
पावर कारपोरेशन की भारी लापरवाही।विद्युत कनेक्शन लगा नहीं,पावर कारपोरेशन पीड़ित को भेज 11928 रुपये का बिल।पीड़ित विभाग का लगा रहा चक्कर। 2019 में 3 हॉर्स पावर मोटर पर ट्यूबवेल लगाने के लिए किया था आवेदन। अधिकारिक भुगतान के साथ 40 हज़ार रुपये दे चुका है पीड़ित। अभी तक नहीं मिला कनेक्शन।पीड़ित ने सहायक अभियंता विद्युत वितरण खंड रुदौली से की शिकायत। मामले की हो जांच। दिया जाए विद्युत कनेक्शन।आये बिल को किया जाए माफ।रुदौली के कुट्टी मजरे ऐहार का रहने वाला है पीड़ित अनिल कुमार।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,