November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 15सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे...

अयोध्या 15सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…

अयोध्या 15सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…

[9/15, 7:59 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा*

*शारदीय नवरात्रि पर्व में दुर्गा पूजा, विसर्जन,राम लीला दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न*

भेलसर(अयोध्या)शारदीय नवरात्रि पर्व में दुर्गा पूजा, विसर्जन,राम लीला दशहरा को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक कोतवाली रुदौली में संपन्न हुई।
शांति समित की बैठक में
एसडीएम विकास धर दूबे ने कहा कि आपसी सौहार्द बनाए रखे।अफवाहों से बचे।प्रशासन समिति के साथ सहयोग कर रहा है।पूजा पंडालों में अग्नि शमन के उपाय,प्रकाश और पूजा पंडाल की सुरक्षा के लिए स्वयं सेवकों को रखे।कहा कि विर्सजन यात्रा ट्रेक्टर ट्रालियों से न कर डीसीएम,पिकप जैसे वाहनों का प्रयोग करे। विसर्जन यात्रा में दो साउंड बॉक्स और घाट तक दस श्रद्धालुओं को विसर्जन तक जाने की अनुमति दी जाएगी।खराब मार्गो,बिजली,सफाई जैसी समस्या की जानकारी समय पर दे। जिससे समस्या का समाधान समय से कराया जा सके। सीओ ने
अफवाहों से बचने की नसीहत दी।कहा कि सोशल मीडिया के दुरपयोग से बचे।शांति व्यवस्था के लिए पुलिस के संपर्क में रहने की अपील की।मूर्ति विसर्जन में डीजे के स्थान पर दो साउंड बॉक्स का ही प्रयोग करे।शराब का सेवन करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।प्रमुख स्थलों पर सीसी टीवी लगाए जा रहे है।त्योहार में बाधा डालने या कानून तोड़ा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
दुर्गा पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान पूरे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि सभी नियमों का पालन करें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत पुलिस को दें। किसी भी प्रकार की अराजकता या कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कोतवाल संजय मौर्य ने कहा कि त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा,शांति और सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन करें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत पुलिस को दें।केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने कहा कि त्यौहार आपसी सहयोग से मनाए।समस्या आने पर केंद्रीय समिति,प्रशासन से संपर्क करे।अफवाहों से बचे।सोशल मीडिया में आने वाली सूचनाओं को प्रसारित करने के बजाय पुलिस से संपर्क कर सत्यता की जानकारी ले।महामंत्री दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि रुदौली की गंगा जमुनी संस्कृति के संवाहक हम सब है।उन्होंने इस अवसर पर बिजली कटौती मुक्त किए जाने की मांग की।आशीष शर्मा ने भरत मिलाप जुलूस के नयागंज मार्ग के निर्माण की माग उठाई। इस मौके पर केंद्रीयसमति कोषाध्यक्ष श्यामबाबू गुप्ता, उपाध्यक्ष राजकशोर सिंह, सभासद मोहम्मद शहिद खान,रिज़वान अली शाह बचऊ, मुमताज राइन, गुफरान, पंकज शर्मा, उमाशंकर कसौधन, जालपा यादव, ग्राम प्रधान पुनीत साहू, मृदुल मनोहर अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल मौजूद रहे।
[9/15, 8:00 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*रुदौली व अयोध्या विधायक ने श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक रामदेव आचार्य को याद कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि*

भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा के दो बार विधायक रहे पूर्व विधायक रामदेव आचार्य के निधन पर डाक बंगला रुदौली में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता और विधायक राम चन्द्र यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर दोनों विधायकों ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनके कार्यों को याद किया।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने 34 वर्ष पुराने अपने साथ को याद करते हुए कहा कि रामदेव आचार्य जी के साथ बिताए गए समय को कभी नहीं भुलाया जा सकता। विधायक राम चन्द्र यादव ने भी उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को याद किया और बताया कि अस्पताल में भी रामदेव आचार्य जी ने उन्हें पहचाना और आशीर्वाद दिया।
सभा का संचालन भाजपा नेता शचींद्र शास्त्री ने किया। इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, जिनमें रघुन्नदन चौरसिया, निर्मल शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष रामराज लोधी, राजकिशोर सिंह, प्रमोद द्विवेदी, आशीष वैश्य, श्याम बाबू गुप्ता, शिवानंद मिश्रा और आकाश शर्मा प्रमुख थे। सभी ने पूर्व विधायक रामदेव आचार्य के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके योगदान को याद किया।इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय रामदेव आचार्य की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
[9/15, 8:00 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुदस्सिर हुसैन*

*सारा हेल्थ केयर सेंटर का पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी ‘रुश्दी’ ने फीता काट कर किया उद्घाटन*

*स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता समय की सबसे बड़ी आवश्यकता – रुश्दी मियां*

भेलसर(अयोध्या)ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पटरंगा रोड स्थित मवई चौराहा पर सारा हेल्थ केयर सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ।सेंटर का उद्घाटन पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने फीता काटकर किया।
पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने कहा कि ग्रामीण अंचल में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस सेंटर के माध्यम से स्थानीय लोगों को प्राथमिक उपचार,परामर्श एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं सहज उपलब्ध हो सकेंगी।
सेंटर प्रबंधन ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि हेल्थ केयर सेंटर पूरी ईमानदारी व समर्पण के साथ जनता की सेवा करेगा।इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ एम.कफील,डॉ.एम.रईस,डॉ.एम. शाकिब,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि इशरत अली,सपा नेता गुल्लू सिंह,जैनुल आबदीन, फरहान खां,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
[9/15, 8:01 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व शाह आमिर तबरेज़*

*रुदौली की अनरसे की गोली*

*हाजी मंसूर की अड़तालीस साल पुरानी परंपरा*

भारत की मिठाइयों की दुनिया में यदि कोई व्यंजन अपनी सादगी और स्वाद से लोगों का दिल जीत लेता है, तो वह है अनरसा। उत्तर प्रदेश के अयोध्या ज़िले के रुदौली कस्बे में बनने वाली “अनरसे की गोली” आज पूरे क्षेत्र की पहचान है। इसकी सबसे पुरानी और विश्वसनीय दुकानों में से एक है हाजी मंसूर स्वीट्स एंड बेकरी शॉप, जिसे लोग लगभग 48 साल पुरानी विरासत मानते हैं।

दुकान का इतिहास और विरासत
स्थापना : हाजी मंसूर ने इस दुकान की शुरुआत सँ 1977 में की थी।
लोकप्रियता : धीरे-धीरे यह दुकान रुदौली ही नहीं, बल्कि पूरे अवध क्षेत्र में मशहूर हो गई। शादी-ब्याह, त्योहार या कोई भी विशेष अवसर हो, यहाँ के अनरसे की गोली अनिवार्य रूप से मंगवाई जाती है।

परंपरा की धरोहर :
अब इस दुकान को परिवार की अगली पीढ़ी — मक़बूल अहमद, हाफ़िज़ महफ़ूज़, मोहम्मद आलम और नूर आलम आगे बढ़ा रहे हैं।

अनरसे की गोली की खासियत
चावल, शक्कर और खोया : इसकी बुनियादी सामग्री है धुले चावल का आटा, शक्कर और शुद्ध खोया। पारंपरिक तरीके से इन्हें तैयार किया जाता है।

खसखस की परत : अनरसे की गोली पर खसखस (पोस्त दाना) की परत चढ़ाई जाती है, जो इसे अलग स्वाद और पहचान देती है।

बनाने की प्रक्रिया : आटे को शक्कर और खोवे के साथ मिलाकर कई दिनों तक सैट किया जाता है। फिर गोलियों का आकार देकर खसखस में लपेटा जाता है और धीमी आँच पर तला जाता है।
स्वाद का रहस्य : हाजी मंसूर की दुकान का अनरसा न तो बहुत कठोर होता है और न ही बहुत मुलायम। इसका संतुलित स्वाद और कुरकुरापन ही इसे विशेष बनाता है।

सांस्कृतिक महत्त्व
शादी-ब्याह में अनिवार्य : रुदौली और आस-पास के क्षेत्र की शादियों में अनरसे की गोली मिठाई की थाली का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है।

त्योहारों की मिठाई : दीपावली, ईद और होली जैसे त्योहारों पर यहाँ का अनरसा खूब पसंद किया जाता है। सावन के महीने में इसका विशेष महत्व होता है। नाग पंचमी के दिन अनरसा विशेष रूप से खाया जाता है।
दूर-दराज़ तक प्रसिद्धि: कई लोग लखनऊ, कानपुर, दिल्ली और यहाँ तक कि खाड़ी देशों तक भी यह मिठाई लेकर जाते हैं।
दुकान का आधुनिक स्वरूप
आज इस दुकान पर केवल अनरसा ही नहीं, बल्कि अन्य मिठाइयाँ और बेकरी प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध हैं। पैकेजिंग और शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे लोग बाहर से भी ऑर्डर करते हैं।

लखनऊ में शाखा
रुदौली की इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए लखनऊ में काज़मैन इलाके में इसकी एक शाखा (ब्रांच) भी है, जो शेर अली साहब के नाम से है।

रुदौली की पहचान
“रुदौली के अनरसे” का नाम अब एक ब्रांड की तरह जाना जाता है। स्थानीय लोग कहते हैं:
“रुदौली आएं और हाजी मंसूर के अनरसे की गोली न खाएं तो सफ़र अधूरा है।”
रुदौली का अनरसा केवल एक मिठाई नहीं, बल्कि स्थानीय संस्कृति, परंपरा और स्वाद की पहचान है। हाजी मंसूर की सौ साल पुरानी दुकान ने इस विरासत को आज तक जीवित रखा है और नई पीढ़ियाँ इसे आगे ले जा रही हैं। यही कारण है कि रुदौली के अनरसे की गोली पूरे उत्तर भारत में मिठास का प्रतीक बन चुकी है। यहाँ तक कि विदेशों में भी इसकी बहुत माँग है।

(लेखक- लायन हरेन्द्र नारायण सिंह, लखनऊ)
[9/15, 8:03 AM] +91 94155 29848: *आदर्श नगर पंचायत माँ कामाख्या कार्यलय के सामने धरना प्रदर्शन की तैयारी*

*बाबा आनन्द गिरी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार व छुट्टा जानवरो को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन*

अयोध्या |
आदर्श नगर पंचायत मां कामाख्या धाम में व्याप्त भ्रष्टाचार और सड़कों पर दिन-रात बेखौफ घूम रहे छुट्टा जानवरों की गंभीर समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आनंद गिरी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 30 सितंबर तक नगर पंचायत प्रशासन ने जनहित से जुड़ी इन समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो 8 अक्तूबर को वे समर्थकों के साथ मां कामाख्या नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करेंगे और एक विशाल धरना-प्रदर्शन करेंगे। बाबा आनंद गिरी ने कहा कि नगर पंचायत में जनता की अनदेखी, विकास कार्यों में घोटाले और सफाई व्यवस्था की बदहाली अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा, लेकिन जब तक समाधान नहीं होगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
[9/15, 8:59 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या

भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल पहुँची अयोध्या। रामलला और हनुमानगढ़ी के किये दर्शन पूजन। रामदरबार में भी लगाई हाज़िरी। अपने पिता डॉ0 हरवीर सिंह नेहवाल के साथ पहुँचे थे अयोध्या। मंदिर में ही बिताया करीब 45 मिनट।दूसरी बार पहुँची है अयोध्या।दर्शन पूजन कर भावुक दिखी बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल।
[9/15, 9:04 AM] +91 94155 29848: *ट्राई साइकिल ही मेरी मंज़िल है” दोनों पैर गंवाने वाली तारा देवी की सरकार से गुहार।*

*रूदौली*

ग्राम पंचायत भेलसर की निवासी तारा देवी, जिनके जीवन की भावुक कहानी उन्ही की जुबानी, आज भी प्रशासन और सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठी हैं। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व एक भीषण सड़क हादसे में तारा देवी ने अपने दोनों पैर गंवा दिए। दुर्घटना के बाद दिव्यांग प्रमाणपत्र भी बनवाया गया, जिसमें उन्हें 85% दिव्यांग घोषित किया गया है।तारा देवी की ज़िंदगी अब पूरी तरह दूसरों पर निर्भर हो गई है। उनके पति का पहले ही देहांत हो चुका है और वर्तमान में वे अपनी लगभग 100 वर्षीय सास और दो नाबालिग बच्चों (एक बेटा व एक बेटी) के साथ किसी तरह गुजर-बसर कर रही हैं।द अमर टाइम्स की टीम जब तारा देवी के आवास पर पहुँची, तो उन्होंने अपने हालात बयां करते हुए कहा, “सरकार से बस एक ही मांग है — मुझे एक ट्राई साइकिल दिला दीजिए, ताकि मैं अपने बच्चों का भरण-पोषण कर सकूं, और गांव-शहर तक आवागमन कर सकूं। ट्राई साइकिल ही मेरी मंज़िल है।”
दुखद स्थिति यह भी है कि अभी तक उनके घर में शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई गई है। दिव्यांगता के बावजूद तारा देवी सरकारी सहायता शौचालय व
विशेषकर ट्राई साइकिल जैसी जरूरी सुविधा से वंचित हैं।प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील है कि तारा देवी जैसी जरूरतमंद महिला की मदद की जाए, ताकि वह सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके और अपने बच्चों का भविष्य संवार सके।
[9/15, 9:04 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग अयोध्या

रुदौली के आर्य समाज मंदिर में हिंदी दिवस पर काव्य संध्या का आयोजन

कार्यक्रम का आयोजन कृष्णा नन्द गुप्ता द्वारा किया गया

दर्जनों कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बाँधा

हिंदी की महिमा और महत्व पर काव्य पाठ हुआ

कवियों ने राष्ट्रभक्ति और समाज सुधार पर भी सुनाई कविताएँ

श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों का उत्साह बढ़ाया

कार्यक्रम में स्थानीय साहित्यकार और गणमान्य लोग हुए शामिल

हिंदी दिवस पर काव्य संध्या ने दिया भाषा प्रेम का संदेश
[9/15, 9:06 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या। थाना महराजगंज क्षेत्र अन्तर्गत ड्रोन उड़ते हुए देखे जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी ने स्पष्ट किया है कि यह मात्र भ्रांत व अपुष्ट सूचना है।
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए बोले किसी भी अफवाह या अपुष्ट सूचना पर ध्यान न दें।
सोशल मीडिया पर फैल रही गलत खबरों से सतर्क रहें।
किसी संदिग्ध गतिविधि की वास्तविक सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को अवगत कराएं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[9/15, 9:07 AM] +91 94155 29848: अयोध्या (रूदौली)

क्षेत्र भर्मण में निकले उपजिलाधिकारी एवम क्षेत्राधिकारी ने सिकायत मिलने पर कोटेदार की दुकान का किया औचक निरीक्षण मिली कमियां
—————————-
राशन वितरण कर दुकान की चाबी लेकर ऐ आर ओ को जांच कर कार्यवाही के निर्देश मवई ब्लॉक के संडवा गाव का मामला
——————
कहते है अधिकारी यदि अपनी ईमानदारी पर उतर आए तो क्या रविवार क्या सोमवार रूदौली के उपजिलाधिकारी विकाश दुबे एवम क्षेत्राधिकारी आशीष निगम क्षेत्र भर्मण में निकले थे अचानक सिकायत मिली कोन्द्रा गाव के कोटेदार सुखराज सिंह राशन वितरण में घटतौनी कर रहे है जिसमे मौके पर पहुँच कर पुलिस की मौजूदगी में 5 यूनिट राशन की तौल कराई तो तौल में कमी मिल गयी वही कई अन्य लोगो के राशन लिए लोगो के राशन की भी तौल हुई जिसमें कमी मिलती गयी तो राजस्व निरीक्षक को बुलाकर उसकी देखरेख में कुछ लोगो को राशन वितरण कर शेष राशन की दुकान में ताला मार दिया और ऐ आर ओ को कल सुबह कपनी देखरेख में राशन वितरण कराने का निर्देश देते हुए मामले में जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही

वही उपजिलाधिकारी रूदौली विकाश दुबे को दुकान पर देख गाव के अन्य लोग एकत्रित हो गए और कोटेदार की घटतौली कि सिकायत करने लगे वही कोटेदार सुखराज सिंह पर हमेशा घटतौली करने का आरोप लगाया उपजिलाधिकारी विकाश दुबे एवम क्षेत्राधिकारी आशीष निगम के समक्ष भी घटतौली कि बात आई जिसपर ऐ आर ओ को कार्यवाही का निर्देश दे दिया गया है
मामला रूदौली तहसील के मवई ब्लॉक के संडवा गाव का क्षेत्र भर्मण के दौरान किया था औचक निरीक्षण
[9/15, 9:11 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

“ड्रोन नहीं, अफ़वाहें उड़ रही हैं – सावधान रहिए!”

“अयोध्या में ड्रोन अफ़वाह पर पुलिस का सख़्त अलर्ट”

“एसपी ग्रामीण बोले – ग़लत सूचना पर न दें ध्यान”

“अफ़वाह फैलाने वालों के लिए सख़्त चेतावनी”

अयोध्या।
थाना महाराजगंज क्षेत्र में ड्रोन उड़ते देखे जाने की सूचना पर मची हलचल के बीच पुलिस ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। एसपी ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी ने कहा कि यह केवल भ्रांत और अपुष्ट जानकारी है। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी अफ़वाह या सोशल मीडिया पर फैल रही ग़लत खबरों पर ध्यान न दें और सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि पुलिस हर परिस्थिति पर नज़र रख रही है और यदि किसी संदिग्ध गतिविधि या वास्तविक सूचना की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएं, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। एसपी ग्रामीण ने यह भी कहा कि शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और जो लोग अफ़वाहें फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से सहयोग बनाए रखने और सचेत रहने की अपील की।
[9/15, 9:23 AM] +91 94155 29848: रुदौली। कोतवाली क्षेत्र के शारदा सहायक नहर गुलचप्पा ठोंकर पर लगभग 40 वर्षीय अज्ञात युवक का लावारिस शव मिला कोतवाल संजय मौर्या ने पुलिस फ़ोर्स के साथ शव को बाहर निकलवाया और मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी जिसके बाद पीएम के लिए भेजा।अगर किसी को इस सम्बन्ध मे जानकारी हो तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

आशीष निगम
पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली
9454401391

संजय मौर्या
कोतवाल रुदौली
9454403312
[9/15, 9:24 AM] +91 94155 29848: अयोध्या / रुदौली – माता रानी की विशाल चुनरी यात्रा की तैयारी शुरू, चाचा श्री शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि

अयोध्या जनपद रुदौली क्षेत्र में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ माता रानी की वार्षिक विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन इस वर्ष भी धूमधाम से किया जा रहा है। नवरात्रि के पावन अवसर पर पंचम तिथि, शुक्रवार 26 सितंबर, को सुबह 10 बजे हरिहरपुर सैमसी से यात्रा का शुभारंभ होगा।

हजारों की संख्या में माता रानी के भक्तजन पगयात्रा करते हुए चुनरी लेकर भजन‑कीर्तन करते हुए आदि शक्ति माँ कामाख्या भवानी के दरबार के लिए प्रस्थान करेंगे। यात्रा को भव्य रूप देने के लिए आयोजन समिति ने सभी भक्तों से समय पर पहुँचने की अपील की है।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री आदरणीय चाचा शिवपाल यादव जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके आगमन से यात्रा और अधिक भव्य और प्रेरणादायक बनेगी।

कार्यक्रम में सहयोग कर रहे हैं –
चैनल टीम में सह संपादक विकास वीर यादव, प्रदेश संवाददाता राज यादव, रिपोर्टर पंकज यादव, धर्मेंद्र यादव, अनिरुद्ध यादव, एंकर शिल्पा राजपूत, अनुशा गौतम, अमर सोनी, अमरेश यादव, फरीद बाबा, रवि गुप्ता, डॉ दया राम यादव, डॉ शिवपाल सिंह यादव (नीरज), सतीश यादव, ललित कसोधन, ललित गुप्ता, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहेंगे।

सभी भक्तजन, क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं से निवेदन है कि इस धार्मिक आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लें और माँ रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।