*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोध्या 14 अगस्त *समाजसेवी विनोद सिंह ने रजनपुर के अनाथ बच्चों की ली जिम्मेदारी*
भेलसर(अयोध्या)मवई ब्लाक के रजनपुर गांव में गत वर्ष अनाथ हुए मासूम बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी समाजसेवी विनोद सिंह ने लिया है।पीड़ित बच्चे एक वर्ष से सरकारी इमदाद की बाट जोह रहे थे।कच्चा मकान बरसात में गिर जाने से खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर थे।मामले की जानकारी गांव वालों ने समाजसेवी विनोद सिंह के सहयोगी संदीप कुमार यादव को दिया।जिसके बाद शुक्रवार को समाजसेवी पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे और बच्चों के रहने के लिए आवास बनवाने और किशोरी की शादी का जिम्मा लिया।
गौरतलब है कि मवई ब्लाक के रजनपुर गांव निवासी चन्द्रेश यादव के पिता राम जीत यादव व माता विमला देवी दोनों लोंगों की मौत एक ढेड़ महीनों के अंतराल में ही हो गई थी।जिससे बच्चे अनाथ हो गए।अब इनके परिवार में भी कोई परिवार सँभालने वाला नहीं है और इनका कच्चा मकान बना हुआ था और यही बरसात से घर के अंदर पानी भरा हुआ था।चंद्रेश की बहन की 7 दिसंबर में शादी भी है।जिससे परिवार बेहद परेशान था।ग्रामीणों ने मामले की जानकारी समाजसेवी विनोद सिंह के सहयोगी को दिया जिसके बाद पहुचे समाजसेवी ने पीड़ित परिवार को पक्का मकान और बहन की शादी करने का जिम्मा उठाया।इस दौरान शेखर साहू,ग्राम प्रधान हाफिज अजीमुद्दीन खान,ननकू साहू,मिश्री लाल,हंसराज यादव आदि मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*