*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व नितेश सिंह की रिपोर्ट*
अयोध्या 07 अगस्त *सत्तापक्ष के दबाव में पुलिस कर रही शोषण*
*पीड़िता न्याय के लिए दर दर भटकने पर मजबूर*
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली क्षेत्र के पकड़िया गांव निवासिनी एक महिला ने अपने भूमिधरी जमीन जो पट्टे के तौर पर मिली थी पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा कब्जे के नियत से घूर गड्ढा लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायतीपत्र दिया है।
रुदौली क्षेत्र के पकरिया गांव निवासिनी श्रीमता रावत ने शिकायतीपत्र के माध्यम से बताया कि गांव में उसकी संक्रमणीय भूमिधर जमीन है जो पूर्व में पट्टे के तौर पर मिली थी।जिसपर गांव के ही कुछ दबंग लोग कब्जे के नियत से घूर गड्ढा लगा रहे हैं।पीड़िता ने बताया कि उसका पति रतिपाल रावत काफी अस्वस्थ व बीमार रहता है।पीड़िता ने बताया कि उसने इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है।पीड़िता का आरोप है कि सत्तापक्ष के दबाव में उसकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई।पीड़िता का यह भी आरोप है कि सत्ता पक्ष के दबाव में मवई पुलिस उसके जमीन के कागजात छीनकर भद्दी भद्दी गालियां दी तथा उसके पति को मारपीट कर थाने में बंद कर दिया।पीड़िता का यह भी आरोप है कि मवई पुलिस पीड़िता पर सुलह समझौता का दबाव बना रही है।पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से शिकायत कर न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*