अनूपपुर4अक्टूबर24*सड़कों के गड्ढे भरने (पैच) कार्य प्रारंभ, जिला स्तरीय समिति की बैठक में सदस्यों ने कलेक्टर हर्षल पंचोली से की थी मांग।
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
4 अक्टूबर विगत 30 सितंबर को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली से सदस्यों ने नगर के सड़कों के गड्ढो को शीघ्र भरे जाने की मांग की थी, उपरोक्त मांग पर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने यह आश्वासन दिया था सदस्यों को उपरोक्त गड्ढे (पैच) दशहरा के पूर्व बना दिए जाएंगे, जिसका कार्य आज से सामतपुर शंकर मंदिर के सामने से प्रारंभ हो गया है, आगे जिला मुख्यालय की सभी सड़कों के गड्ढे को बना दिया जाएगा।
More Stories
नई दिल्ली29मई2025*मंत्री नन्दी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात**उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर की सार्थक चर्चा*
पूर्णिया बिहार29 मई 25*गायन प्रतिभा की चमकती और जीती जागती मिसाल बनीं लक्ष्मी,
पूर्णिया बिहार29मई25* अनीमिया मुक्त भारत और बाल संवर्धन कार्यक्रम के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन