अनूपपुर3जुलाई24* अनुदानित योजनाओं के साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के किस्त का 5 जुलाई को मुख्यमंत्री करेंगे वितरण
टीकमगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले में किया जाएगा वर्चुअल प्रसारण
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)3 जुलाई 2024/ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष में कुल राशि रूपये 6000/- तीन समान किस्तों में प्रदान किए जाते है। हितग्राही परिवारों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त किस्त का वितरण मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा दिनांक 05 जुलाई 2024 को जिला टीकमगढ़ से लाडली बहना योजना तथा उज्ज्वला योजना के गैस रीफ़िल अनुदान के साथ किया जायेगा। इस कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से
जिला/ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रसारण किया जाऐगा।
जिले के समस्त हितग्राही वेबकास्ट लिंक के माध्यम से जुड़कर कार्यकम को (https://webcast.gov.in/mp/cmevents) लिंक के माध्यम से देख व सुन सकेंगे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*