अनूपपुर31अगस्त24*बलात्कारी प्राचार्य के विरुद्ध हो सख्त कार्यवाही — रंजीत सर्राटी
हमारा गाँव संगठन ने फूंका आरोपी प्राचार्य का पुतला
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे )यूपीआजतक
खमरौध के आरोपी प्राचार्य के विरुद्ध सख्त कार्यवाही होनी चाहिए । हमारा गाँव संगठन के प्रदेश सचिव, मध्यप्रदेश पंचायत प्रतिनिधि परिषद के महासचिव एवं जिला पंचायत सदस्य रंजीत सर्राटी ने उपरोक्त मांग करते हुए बलात्कार के आरोपी प्राचार्य का पुतला फूंका।
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद के खमरौध के प्रभारी प्राचार्य को अपने ही विद्यालय के आदिवासी बालिका के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना को लेकर लोगों में नाराजगी है और हमारा गाँव संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य रंजीत सर्राटी के नेतृत्व में कड़ी सजा की माँग को लेकर शुक्रवार को बलात्कारी का खूटाटोला तिराहा में पुतला दहन किया गया। इस दौरान सरपंच जरियारी महेंद्र सिंह सरपंच पड़रिया भूपेंद्र सिंह छाता पटपर गजरूप कोराम, अदल सिंह, खिलेंद सिंह, उपेंद्र कुमार, सुनील सिंह, संदीप सिंह राठौर, ब्रजेंद्र सिंह एवं अन्य साथी उपस्थित रहे ।

More Stories
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * भारतीय खाद्य निगम (FCI) // स्थापना दिवस। ..