अनूपपुर11जून24*कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
11 जून आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ एवं अपर कलेक्टर अमन वैष्णव की अगुवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 93 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए। इस दौरान एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में तहसील अनूपपुर के ग्राम लखनपुर निवासी चमरू प्रसाद पटेल ने भूमि का सीमांकन कराने, नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड नं. 14 निवासी संजीव शुक्ला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीसरी किश्त दिलाए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम हिरनाछापर निवासी फुलमत बैगा ने मध्यप्रदेश आहार अनुदान योजना के तहत सहायता राशि दिलाए जाने, ग्राम सोनमौहरी की लीलावती राठौर ने निःशक्त विवाह सहायता राशि दिलाए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम दुलहरा निवासी अहिल्या पटेल ने बिजली का बिल अधिक आने, तहसील कोतमा के ग्राम बेलियाबड़ी निवासी संतोष चौधरी ने आटा चक्की लगवाने के लिए नवीन विद्युत कनेक्शन कराने तथा तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम खजुरवार निवासी दलवीर बनावल ने बच्चों के पालन पोषण हेतु सहायता राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिए।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*