अनूपपुर 29 सितम्बर 24*गणतंत्र दिवस परेड पूर्व विश्वविद्यालय स्तर के ट्रायल हेेतु चयन सम्पन्न
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)29 सितंबर 2024/ प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें चार प्रतिभागियों का चयन विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाले ट्रायल के लिए किया गया है। इस चयन प्रक्रिया में जिले के विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की प्रतिभागियों का चयन फिजिकल फिटनेस के साथ सांस्कृतिक कौशल, परेड की क्षमता, सामान्य ज्ञान आदि के आधार पर किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे के संत के नेतृत्व में चयन समिति के जिला संगठक प्रो ज्ञान प्रकाश पांडे कार्यक्रम अधिकारी प्रो संगीता बासरानी शासकीय तुलसी महाविद्यालय जैतहरी के कार्यक्रम अधिकारी प्रो राजकुमार सिंह एनसीसी अधिकारी प्रो अभय राज सिंह डॉ आकांक्षा राठौर सम्मिलित रहे चयन प्रक्रिया कार्यक्रम के आयोजन में प्रो विनोद कोल एवं प्रो कमलेश चावला का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
कबड्डी प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया संपन्न
जनजातीय कार्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के खेल मैदान में जिला स्तरीय बालक, बालिका 14, 17, 19 वर्ष कबड्डी टीम चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्रीड़ा प्रभारी जनजाति विभाग मोहम्मद खलील कुरैशी तथा खेल प्रशिक्षकों के नेतृत्व में चयन के प्रक्रिया की कार्यवाही की गई।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*