December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 28/11/25*लकवा पीडित मरीज को उच्च स्तरीय इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर एम्स भोपाल किया गया शिफ्ट

अनूपपुर 28/11/25*लकवा पीडित मरीज को उच्च स्तरीय इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर एम्स भोपाल किया गया शिफ्ट

अनूपपुर 28/11/25*लकवा पीडित मरीज को उच्च स्तरीय इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर एम्स भोपाल किया गया शिफ्ट

अनूपपुर *मरीज के परिजनों ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया है एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराए जाने पर*

मरीज को नई जिंदगी देने पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा आपातकालीन चिकित्सा स्थितियों में बनी नई उम्मीद

अनूपपुर ( मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे) 28 नवम्बर 2025 / पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा अत्यधिक गंभीर इलाज व आपातकालीन स्थितियों मे त्वरित तथा सुरक्षित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को उच्च स्तरीय उपचार के लिए बड़े शहरों के अस्पतालों में भेजने हेतु लाभकारी सिद्ध हो रही है। कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत आज सुबह10:30 बजे विवेकनगर अनूपपुर निवासी रविन्द्र साहू उम्र 55 वर्ष को जो जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लकवा की गंभीर बीमारी के कारण भर्ती किए गए थे को जिला मुख्यालय स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हैलीपैड से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल में उच्च स्तरीय ईलाज के लिए भिजवाया गया। मरीज के साथ उनके पुत्र संतोष साहू भी गए है। मरीजो के परिजनों ने आपातकालीन स्थिति में पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा की मदद मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

*आपको बताते चलें*
पीएम श्री उपचार योजना का लाभ उन मरीजों को मिलता है जिनकी स्थिति गंभीर हो, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जाता है ,उसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अप्रूव करके कलेक्टर को भेजते हैं ,कलेक्टर उसको‌ प्रदेश शासन को भेज कर बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस की मांग करते हैं। यह सुविधा उन मरीजों को प्राप्त होती है जो आयुष्मान कार्ड धारक हैं और जिन मरीजों की स्थिति गंभीर होती है उनको बेहतर इलाज के लिए बड़े शहरों में निशुल्क एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
जिन मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड ना होने पर उन्हें यह सुविधा शुल्क लेकर उपलब्ध कराई जाती है, बेहतर इलाज के लिए रेफर किए जाने पर ।