अनूपपुर 26 अक्टूबर 24*आपदा से निपटने एनडीआरएफ की टीम ने माॅक ड्रिल द्वारा दी प्रभावी राहत कार्य की जानकारी
बताए गए आपातकालीन स्थितियों में राहत और बचाव कार्यों को अंजाम देने के तरीके
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)26 अक्टूबर 2024/ 11वीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (वाराणसी, उत्तर प्रदेश) द्वारा आपदा के दौरान फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का लाइव प्रदर्शन किया गया इस दौरान दिखाया गया कि किस प्रकार टीम तेजी से काम करते हुए और विभिन्न विभागों के साथ तालमेल बिठाकर राहत कार्य करती है। मौका था आपदा से निपटने के लिए आपातकालीन स्थितियों में राहत और बचाव कार्यों को किस तरह से प्रभावी ढंग से अंजाम दिया जा सकता है इस संबंध में मॉकड्रिल कर एनडीआरएफ की टीम ने विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों सहित एनसीसी, स्काउट के लोगों को जिला मुख्यालय के डाइट भवन अनूपपुर के सामने स्थित ट्राईबल हॉस्टल परिसर में अभ्यास के तहत आपदा से निपटने तथा राहत के प्रभावी तरीकों से अवगत कराया।
इस मौके पर एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार पाल संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय होमगार्ड के जिला कमांडेंट जेपी उइके एनडीआरएफ के निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एनसीसी, स्काउट सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।
एनडीआरफ टीम द्वारा छात्रावास परिसर में अर्थ क्रैक की आपदा के दौरान तुरंत और प्रभावी राहत कार्य के संबंध में लाइव अभ्यास के माध्यम से सहज व सरल रूप में जानकारी दी गई।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण