खुशियों की दास्ताँ
अनूपपुर 23 सितंबर 24*अस्थायी और कमजोर आवास की जगह रामकली बैगा को मिली पक्के आवास की सौगात
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)23 सितम्बर 2024/ जिले के बैगा जनजातीय परिवारों को केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत बड़ा लाभ प्राप्त हो रहा है। बैगा परिवारों को सम्मानजनक और सुरक्षित आवास प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस योजना के अंतर्गत अति पिछड़े समुदाय के लोगों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनकी जीवन शैली में बदलाव आए। जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम फर्रीसेमर निवासी रामकली बैगा को प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत पक्का आवास प्रदान किया गया है। पक्का आवास मिलने के बाद रामकली बैगा में प्रसन्नता के भाव है।
पक्का आवास मिलने पर रामकली बैगा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि पहले अस्थाई और कमजोर आवास होने से कई परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब पक्का आवास बनने से उन्हें जीवन का सुरक्षित आवास भी मिल गया है।
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*