[11/5, 5:25 PM] +91 94251 82776: खनिज जांच नाका में तैनात किए गए अमले की कार्यशाला 7 नवम्बर को
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)05 नवम्बर 2024/ खनिजों के अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए खनिजों का तोलन तथा निरीक्षण हेतु जांच नाका स्थापित कर जिले में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई गई है। जिसके संबंध में कार्यशाला का आयोजन कार्यालय कलेक्टर के नर्मदा सभागार में 7 नवम्बर 2024 को अपरान्ह 2 बजे से किया गया है। सर्व संबंधितों को कलेक्टर ने कार्यशाला में उपस्थिति के निर्देश दिए हैं।
[11/5, 5:27 PM] +91 94251 82776: जैतहरी तहसील के ग्राम पंचायत अमगवां में राजस्व एवं जन कल्याण शिविर6 नवम्बर को
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)05 नवम्बर 2024/ जिला प्रशासन द्वारा तहसील जैतहरी के ग्राम पंचायत अमगवां में बुधवार 06 नवम्बर 2024 को ग्राम पंचायत परिसर में राजस्व सहित जन समस्याओं के निवारण के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में ग्राम पंचायत अमगवां सहित नगरीय निकाय जैतहरी तथा ग्राम पंचायत बैहार, गौरेला, पगना, झाईंताल, गोबरी, खोलाड़ी, सिवनी, लहरपुर, पचौहा, टकहुली, मौहरी, महुदा, क्योंटार के नागरिकगण लाभान्वित हो सकेंगे। शिविर में नामांतरण, बंटवारा, राजस्व संबंधी लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। संबंधित ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय के नागरिकगणों से राजस्व एवं जन कल्याण शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है।
More Stories
अयोध्या07जुलाई25* रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण
अयोध्या7जुलाई25*रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण
हरदोई7जुलाई25*दिनदहाड़े फायरिंग से दहला पिहानी का महमूदपुर सरैया गांव, 07 घायल*