ब्रेकिंग न्यूज
अजीतमल (औरैया) 22 सितंबर
*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक शिव गोपाल दुबे के नेतृत्व में जेएमबी अजीतमल प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन*
जनता महा विद्यालय अजीतमल (औरैया) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन ने विद्यालय में किया धरना प्रदर्शन साथ ही शिव गोपाल दुबे जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने साथियों के साथ जनता महा विद्यालय अजीतमल को जनता महा विद्यालय के ही प्रोफेसर लवकुश और अनिल गौतम पर गंभीर आरोप लगाते हुए हमारे संवाददाता को बताया कि हम लोग संघठन विस्तार हेतु सदस्यता अभियान चला रहे थे इस पर विद्यालय के ही उक्त प्रोफेसरों ने हम लोगों के साथ जाती सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गालियां दी और अभद्रता की जबकि हम लोगों के साथ छात्राएं भी मौजूद थी जोकि इसी विद्यालय से संबंधित हैं हम लोगों ने जब इस अभद्रता का विरोध किया तो संबंधित प्रोफ़ेसर जेल भेज देने की धमकी देने लगे जो कि बेहद निद्नीय एवं शर्मनाक है किसी भी विद्यालय के प्रोफेसर को इस तरीके की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए अतः हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हुए यदि जनता महाविद्यालय अजीतमल का मैनेजमेंट संबंधित अध्यापकों को विद्यालय से निष्कासित नहीं करता है तो हम लोग संवैधानिक तरीके से बड़े प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे शिक्षा क्षेत्र में कन्ही भी ऐसा टीचर स्टाप जो जातिसूचक गालियां देते हो कभी भी एक अच्छे समाज का विस्तार नहीं कर सकते इसलिए निश्चय ही इन दोनों प्रोफेसरों को विद्यालय से निष्कासित करने की कार्रवाई की जानी चाहिए इस अवसर पर शिव गोपाल दुबे (जिला संयोजक) कुलदीप सेंगर, हर्षित तिवारी, सुदीप चौहान, कपिल मिश्रा, पदमेश शुक्ला ,उत्कर्ष तिवारी, कन्हैया तिवारी, लकी चतुर्वेदी, मोहित पांडेय, अंकित राजपूत उपेंद्र प्रताप अंशुल राजपूत आदि छात्र नेता मौजूद रहे
संवाददाता
सत्य प्रकाश बाजपेई
यूपी आज तक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।