H&K म्यूजिक, हरीश शर्मा, और प्रवीन भारद्वाज जल्द ही लेकर आ रहे हैं “अबकी बरसात में ”
मनोरंजन उद्योग में अपने गानों से धमाल मचाने वाले H&K म्यूजिक के फाउंडर हरीश शर्मा, जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर प्रवीन भारद्वाज के साथ जल्द हीं कुछ नए और धमाकेदर गाने लेकर आ रहे हैं। बता दें फैंस के लिए एक अच्छी खबर है की वह जल्द हीं 20 से भी अधिक गानों के साथ आपके दिलों को जीतने के लिए तैयार हैं।
बता दें की हाल ही में चार गाने लेकर आ रहे हैं, उनके नाम हैं, अबकी बरसात, तू खुदा अगर नहीं और मुसाफिर। अबकी बरसात में आकाश जग्गा, अपर्णा और अमन त्रिखा बतौर लीड नजर आने वाले हैं और इस गाने को आवाज दी है अमन त्रिखा ने।वीडियो डायरेक्टर आर राजा हैं और क्रिएटिव डायरेक्टर s p nimbavat हैं तू ख़ुदा अगर नहीं में अध्ययन सुमन और आयशा खान अहम भूमिका में नजर आएंगे और इस गाने को शबाब साबरी ने गया है। मुसाफिर में मामे खान ने अपने आवाज का जादू बिखेरा है जिसमे डायना खान बतौर लीड नजर आएंगी और साथ ही कोई जानी मानी हस्ती बतौर मेल लीड नजर आने वाले हैं।
एच एंड के म्यूजिक, राजस्थानी म्यूजिक को बढ़ावा देना चाहता है। जयपुर के हरीश शर्मा राजस्थान की मिट्टी से काफी हद तक जुड़े हैं और इस शहर के लिए कुछ करना चाहते हैं। यही वजह है की उन्होंने जाने माने सिंगर मामे खान को अपना गाना गाने के लिए चुना है। जल्द ही जैसलमेर में दो गानों की शूटिंग की जाएगी, जिसमे राजस्थान की खूबसूरती को दर्शाया जाएगा।
मशहूर संगीतकार प्रवीन भारद्वाज जो बॉलिवुड को 1500 से भी अधिक गाने दे चुके हैं, उन्होंने एच एंड के म्यूजिक के लिए 20 से भी अधिक गाने रिकार्ड कर चुके हैं उनका कहना है की फिल्मों से ज्यादा प्राइवेट म्यूजिक वीडियो में अपने कलाकारी और क्रिएटिविटी को दिखाने की स्वतंत्रता होती है। प्रवीन भारद्वाज बताते हैं की वह हर जेनर के गानों पर काम करते हैं, चाहें वह रोमांटिक हो या सैड, सूफी हो या फोक। एच एंड के म्यूजिक भी अभी हर महीने अपने चैनल पर दो गानों को लॉन्च करेगा जहां आपको अलग अलग रंग देखने को मिलेंगे। और राजस्थान व जयपुर के टैलेंट को भी वह बढ़ावा देंगे, जिसे आप जल्द हीं उनके म्यूजिक विडियोज में देख सकेंगे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,