Gurugram12अक्टूबर23*मिलेनियम सिटी में 100 करोड़ में बिका एक फ्लैट, इंटीरियर पर ही खर्च हो गया इतना रुपया*
गोल्फ लिंक्स एरिया में तीन बड़े रियल्टी एस्टेट प्रोजेक्ट हैं। इनमें मंगोलियास, अरालियास और कैमिलियास शामिल हैं। इसमें ज्यादातर बिजनेसमैन या स्टार्टअप के फाउंडर्स रहते हैं। 10 हजार स्क्वायर फीट के इस फ्लैट की कीमत चार महीने पहले 60 करोड़ रुपये आंकी गई थी। जानकारों के मुताबिक, पिछले चार महीनों में यहां की संपत्ति की कीमतों में 40 फीसदी तक का उछाल आया है।
प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि डीएलएफ ने शुरुआत में इस फ्लैट को 85 करोड़ रुपये में बेचा था, जिसमें इंटीरियर जैसे काम करवाने के बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। कैमिलियास सोसाइटी में ही बोट के फाउंडर अमन गुप्ता, आकाश एजुकेशनल सर्विस के फाउंडर जेसी चौधरी भी रहते हैं।
कैमेलियास प्रोजेक्ट एक दशक पहले शुरु हुआ था। तब कीमत 22500 रुपये प्रति स्क्वायर फीट थी। दूसरे शब्दों में कहें तो 10 हजार स्क्वायर फीट के लिए उस समय करीब 23 करोड़ रुपये अदा करने पड़ रहे थे। कीमतों में एक दशक में ही यह बढ़ोतरी हुई है।
More Stories
बाराबंकी22नवम्बर24*एएनटीएफ ने अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
कानपुर नगर21.11.24*इंश्योरेंस पॉलसी के रिन्यूवल के नाम पर साइबर ठगी करने वाले बैंकर्स दपति गिरफ्तार
पूर्णिया21नवम्बर24*विविधतापूर्ण आहार अपनाएँ और अनीमिया से बचें