Banda20/11/25*ग्राम मवई बुजुर्ग में 51 कुण्डीय हवन पूजन एवं दिव्य श्री राम कथा का भव्य समापन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट
*बांदा* – बांदा से सटे ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव में श्रीराम जानकी मंदिर गोसाईं तालाब के पास आयोजित 51 कुंडीय हवन पूजन एवं दिव्य श्री राम कथा का 9 वे दिन भव्य समापन हुआ।
इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने श्री राम कथा में सम्मिलित होकर हवन पूजन में भाग लिया और राम कथा का रसपान किया।
*नशा मुक्ति का भी दिया संदेश*
कथा के दौरान पूज्य संत कथावाचक लोकेंद्र दास ने श्रद्धालु भक्तों को नशा मुक्ति का विशेष आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि सिगरेट, तंबाकू, शराब,जैसे नशों से मुक्त होने की हमे बहुत आवश्यकता है और सभी को नशामुक्त समाज के निर्माण में योगदान करने की कामना की।
*विशाल भंडारे का आयोजन*
कथा के आखिरी दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के सभी लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
हजारों की संख्या में आये दूर दराज से चलकर श्रद्धालु भक्त, साधु संत और अन्य लोगों ने इस भंडारे में उपस्थित हुए और प्रसाद ग्रहण किया।
यह आयोजन श्री-श्री 1008 श्री परमेश्वर दास जी महन्त कुरसेजा धाम जी के संरक्षण में आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर कमल भाई, अंकुश दीक्षित, पंकज मिश्रा,कामता सिंह,बच्चा सिंह, रामकिशोर सिंह पट्टीदार, राजेंद्र सिंह,राहुल तिवारी,आरपी सिंह, अमित अवस्थी, विजय शुक्ला,बच्चा सिंह,शैलेंद्र ,किशन सिंह ,शिवम् सिंह सिंह,और अन्य श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*